Corona virus : 30 हजार में से अब तक 2641 पीपीइ किट तैयार

पटना : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन की ओर से स्लीपर डिब्बे को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया गया है. इसके साथ ही अस्पतालों को भी विकसित किया गया, ताकि कोविड-19 से पीड़ित मरीजों का उपचार किया जा सके. आइसोलेशन वार्ड व अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टरों […]

By Prabhat Khabar | April 23, 2020 2:47 AM

पटना : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन की ओर से स्लीपर डिब्बे को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया गया है. इसके साथ ही अस्पतालों को भी विकसित किया गया, ताकि कोविड-19 से पीड़ित मरीजों का उपचार किया जा सके. आइसोलेशन वार्ड व अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफों को पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा किट मुहैया करायी जाये.

इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के पांचों रेलमंडल में डीआरडीओ से स्वीकृत पीपीइ किट मॉडल को बनाना शुरू किया गया है और अब तक 2641 पीपीइ किट तैयार की जा चुकी हैं. पीपीइ किट में मास्क, ग्लब्स, गाउन, एप्रन, फेस प्रोटेक्टर, फेस शील्ड, स्पेशल हेलमेट, आइ प्रोटेक्टर, गॉगल्स, हेड कवर, शू-कवर आदि हैं, जो वायरस से पूर्ण सुरक्षित रख सकेगा. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार को पांचों रेलमंडल में 280 पीपीइ किट तैयार की गयी और लक्ष्य के अनुरूप रोजाना पीपीइ किट बनायी जा रही है. 30 मई तक पांचों रेलमंडल में 30 हजार सुरक्षा किट तैयार कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version