Bihar Property Tax: प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली को लेकर घर-घर पहुंचेगी खास टीम, 19 सड़कों को किया गया अपग्रेड
Bihar Property Tax: पटना में प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली के लिये प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. सोमवार से खास अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली को लेकर बनाई गई खास टीम घर-घर पहुंचेगी और टैक्स भुगतान के लिए लोगों को जागरूक करेगी.
Bihar Property Tax: पटना नगर निगम इलाके में संपत्ति कर निर्धारण को लेकर सड़कों का क्लासिफिकेशन किया गया है. इससे करीब 5500 आवासीय संपत्तियों पर प्रोपर्टी टैक्स बढ़ गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग से मंजूरी मिलने के बाद निगम ने शहर की सड़कों का फिर से क्लासिफिकेशन कर दिया है.
112 सड़कों की लिस्ट जारी
नगर निगम ने 112 सड़कों की लिस्ट जारी की है, जिनमें 43 सड़कों को प्रधान मुख्य सड़क और 69 को मुख्य सड़क की कैटेगरी में रखा गया है. इससे पहले शहर में 24 प्रधान मुख्य सड़कें और 88 मुख्य सड़कें थीं.
नगर निगम ने बनाई विशेष टीम
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम ने बकाया संपत्ति कर की वसूली के लिए विशेष टीम बनायी है. यह टीम सोमवार से घर-घर जाकर ओटीएस के तहत बकाया टैक्स भुगतान के लिए लोगों को जागरूक करेगी. साथ ही टैक्स के दायरे से बाहर रह गयी संपत्तियों को चिह्नित करने के लिए भी अभियान चलाया जायेगा.
19 सड़कों को किया गया अपग्रेड
इसके साथ ही जिन 19 नयी सड़कों को प्रधान मुख्य सड़क में अपग्रेड किया गया है, उनके दायरे में करीब 5500 हाउसहोल्ड प्रोपर्टी आती हैं. जबकि निगम में करीब 2.93 लाख आवासीय संपत्तियां दर्ज हैं. सड़कों की कैटेगरी बदलने का सीधा असर टैक्स दरों पर पड़ेगा. उदाहरण के लिए अन्य कैटेगरी की सड़कों पर जहां प्रति यूनिट 10 रुपये का टैक्स लिया जाता है, जबकि मुख्य सड़क पर यह 20 रुपये और प्रधान मुख्य सड़क पर 30 रुपये निर्धारित है.
इन सभी पर लगेगा दोगुना कर
जानकारी के मुताबिक, निगम क्षेत्र में लगभग 48 हजार व्यावसायिक संपत्तियां हैं. अब इन सभी के टैक्स को भी बढ़ा दिया गया है. होटल, जिम, हेल्थ क्लब, निजी अस्पताल, बैंक अन्य पर अब दोगुना संपत्ति कर लगेगा.
Also Read: Bihar Bhumi: जमीन से जुड़े ये 10 जरूरी काम फटाफट करा सकेंगे ऑनलाइन, विभाग ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट
