पटना राज्य यूथ कबड्डी के फाइनल में

बिहार राज्य कबड्डी संघ और सारण जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम बिहार राज्य स्तरीय यूथ (अंडर-18) बालक कबड्डी प्रतियोगिता में पटना की टीम ने फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है.

By DHARMNATH PRASAD | June 24, 2025 1:13 AM

पटना. बिहार राज्य कबड्डी संघ और सारण जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम बिहार राज्य स्तरीय यूथ (अंडर-18) बालक कबड्डी प्रतियोगिता में पटना की टीम ने फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में पटना ने बेगूसराय को तीन अंकों से पराजित किया. दूसरे सेमीफाइनल मैच में लखीसराय ने जहानाबाद को 10 अंकों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह, विशिष्ट अतिथि मोहम्मद शमीम अंसारी, रमाकांत सोलंकी, डॉ हरेंद्र सिंह, अशोक सिंह, राणा प्रताप सिंह उपस्थित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है