Patna News : पटना में सेना के समर्थन में भाजपा ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना द्वारा दिखाये गये शौर्य को लेकर बिहार भाजपा ने पटना तिरंगा यात्रा निकाली.इसमें भाजपा नेताओं के साथ ही जदयू के नेता भी शामिल हुए.

By SANJAY KUMAR SING | May 15, 2025 1:21 AM

संवाददाता,पटना : भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और वीरता के समर्थन में बिहार भाजपा ने बुधवार को एसपी वर्मा रोड से लेकर करगिल चौक तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल की अगुआई में निकाली गयी इस यात्रा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, मंत्री नितिन नवीन, सांसद डाॅ भीम सिंह, विधायक संजीव चौरसिया व अरुण सिन्हा, विधान पार्षद संजय मयूख और अमित प्रकाश सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए. इसमें जदयू के नेता भी शामिल हुए, जिनमें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, एमएलसी संजय गांधी प्रमुख हैं.

तिरंगा यात्रा कोई राजनीतिक आयोजन नहीं : डॉ दिलीप जायसवाल

डाॅ दिलीप जायसवाल ने कहा कि तिरंगा यात्रा कोई राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि देशभक्ति की भावना का स्वतःस्फूर्त प्रदर्शन है.उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपने शौर्य का प्रदर्शन करने वाले सेनाओं को सलाम करते हैं.यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के शौर्य को सैल्यूट करने के लिए निकाली गयी है.उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में घुस कर भारतीय सेना ने आतंकियों को जिस तरह सबक सिखाया है, उस पर आज 140 करोड़ देशवासी गर्व कर रहे हैं. भारतीय सेना आतंक को खत्म करने के लिए हर मोर्चे पर पाकिस्तान को सबक सिखा रही है.

120 फुट लंबा तिरंगा लेकर निकले कार्यकर्ता

डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने जो शौर्य दिखाया है, उसी के समर्थन में आज आम नागरिक तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे हैं. इस तिरंगा यात्रा में 120 फुट लंबा तिरंगा लेकर भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है