कदमकुआं में कारोबारी के बंद घर से 2.50 लाख नकद व 40 लाख के गहने उड़ाये
कदमकुआं थाना के पूर्वी लाेहानीपुर में रहने वाले काराेबारी दिनेश कुमार के बंद घर से चाेराें ने 2.50 लाख नकद व करीब 40 लाख के गहनाें की चाेरी कर ली
पटना .कदमकुआं थाना के पूर्वी लाेहानीपुर में रहने वाले काराेबारी दिनेश कुमार के बंद घर से चाेराें ने 2.50 लाख नकद व करीब 40 लाख के गहनाें की चाेरी कर ली. इस घटना को दो चोरों ने अंजाम दिया है. दिनेश कुमार छठ पर्व को लेकर 27 अक्तूबर को अपने पैतृक गांव नालंदा के हिलसा के योगीपुर चले गये थे. छठ पर्व के बाद 28 अक्तूबर की रात को वापस घर पर पहुंचे तो पाया कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. साथ ही तमाम कमरों में सामान बिखरे पड़े हुए हैं. इसके अलावा दो आलमीरा का लॉक तोड़ कर उसमें रखे नकद रुपये और गहनों की चोरी कर ली गयी है. घटना के बाद उन्होंने मामले की जानकारी कदमकुआं थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला जिसमें दो चोरों की तस्वीर आयी है. दोनों चोरों की पहचान की जा रही है.
बेटी की शादी के लिए रखा था गहने: दिनेश कुमार ने बताया कि चोरी गये गहना उनकी पत्नी व बेटी के थे. बेटी की शादी के लिए गहना बनवा कर रखा था. उसकी शादी की बात चल रही है. सारे गहनों को चोरों ने चोरी कर लिया.
डॉक्टर के घर में हुए चोरी मामले में किसी की नहीं हुई गिरफ्तारी
पत्रकारनगर थाना के साकेतपुरी में डॉ जगन्नाथ त्रिपाठी के घर से 20 लाख के गहने व दो लाख रुपये नकद चोरी मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. चोरों ने इनके घर में महज 13 मिनट में ही चोरी की घटना को अंजाम दिया और टहलते हुए निकल गये. इस घटना को भी दो चोरों ने अंजाम दिया है. जिनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
