Durga Puja 2025: दुर्गा पूजा के दौरान बिहार में इतने घंटे मिलेगी बिजली, ऊर्जा विभाग ने जारी किया ये निर्देश
Durga Puja 2025: दुर्गापूजा और आने वाले त्योहारों के दौरान पूरे बिहार में लोगों को लगातार 24 घंटे सुरक्षित बिजली मिल सके, इसके लिए सरकार ने तैयारी तेज कर दी है. ऊर्जा विभाग ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पंडालों में बिजली की आपूर्ति सुरक्षा मानकों के अनुसार हो और किसी तरह की लापरवाही न हो.
Durga Puja 2025: गुरुवार को पटना स्थित विद्युत भवन में ऊर्जा सचिव मनोज सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में सचिव ने कहा कि त्योहारों के समय भी लोगों को बिना रुकावट बिजली मिलनी चाहिए. इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम पहले ही पूरे कर लिए जाएं. उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से पंडालों और आसपास के क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था पर ध्यान देने का निर्देश दिया. सभी अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे स्वयं पंडालों का निरीक्षण करें और संचालकों से बातचीत कर सुनिश्चित करें कि सुरक्षा मानकों का पालन हो रहा है. इसमें सुरक्षित वायरिंग, उचित कनेक्शन और समय पर जांच शामिल है.
विसर्जन के दौरान बंद रखी जाएगी बिजली
ऊर्जा सचिव ने यह भी कहा कि विसर्जन के दौरान सुरक्षा सबसे अहम है. इसलिए जहां-जहां विसर्जन जुलूस निकलते हैं, उन रास्तों पर बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी न हो. उन्होंने यह भी जोड़ा कि सिर्फ दुर्गापूजा ही नहीं, बल्कि छठ महापर्व के लिए भी तैयारियां अभी से शुरू करनी होंगी.
मेंटेनेंस पर दिया ध्यान
त्योहारों के दौरान किसी भी समस्या से बचने के लिए सचिव ने अधिकारियों को आदेश दिया कि सभी बिजली लाइनों, ट्रांसफॉर्मरों और सब-स्टेशनों का रखरखाव (मेंटेनेंस) समय रहते पूरा कर लिया जाए. इससे अचानक बिजली जाने या तारों में खराबी जैसी समस्या नहीं होगी. बैठक में एसबीपीडीसीएल के एमडी महेंद्र कुमार, एनबीपीडीसीएल के एमडी राहुल कुमार समेत मुख्यालय और फील्ड स्तर के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. सभी ने यह भरोसा दिलाया कि इस बार दुर्गापूजा और छठ में बिहारवासियों को सुरक्षित और निर्बाध बिजली मिलेगी.
छठ पूजा में मिलेगी लगातार बिजली
छठ पूजा के दौरान लोगों को लगातार बिजली मिल सके, इसके लिए बिजली विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. ट्रांसफार्मर और तारों की जांच की जा रही है ताकि कहीं भी बिजली रुकावट न हो.
Also Read: नए सिरे से विकसित होगा बिहार का यह 102 किमी लंबा एनएच, इस क्षेत्र के विकास को मिलेगी गति
