धनरूआ में प्रेमिका के घर के पास युवक ने खुद को मारी गोली, मौत

धनरूआ थाना क्षेत्र स्थित सेवती गांव में शुक्रवार की शाम प्रेम प्रसंग में धोखा खाये एक युवक ने प्रेमिका के घर के पास जाकर खुद को गोली मार ली.

By MAHESH KUMAR | August 9, 2025 1:16 AM

मसौढ़ी . धनरूआ थाना क्षेत्र स्थित सेवती गांव में शुक्रवार की शाम प्रेम प्रसंग में धोखा खाये एक युवक ने प्रेमिका के घर के पास जाकर खुद को गोली मार ली. मृतक की पहचान सेवती निवासी मनोज पासवान के 25 वर्षीय पुत्र मंजय कुमार के रूप में हुई है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मंजय का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिनों पहले युवती का झुकाव किसी और युवक की ओर हो गया, जिससे मंजय काफी आहत था. तीन दिन पहले ही मंजय ने उसे एक सोने का लॉकेट भी गिफ्ट में दिया था और वादा लिया था कि वह उस लड़के से अब बात नहीं करेगी. इसके बावजूद दोनों के बीच बातचीत जारी रही, जो मंजय सहन नहीं कर सका. शुक्रवार की शाम मंजय प्रेमिका के घर के पास गया और वहीं पर देसी कट्टा निकालकर सीने में गोली मार ली. धनरूआ थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिसने सैंपल और साक्ष्य जुटाए. मौके से देसी कट्टा व एक खोखा बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में मिले धोखे से जुड़ा आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस मृतक की प्रेमिका से भी पूछताछ करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है