दानापुर में छात्रा को बंधक बना बदमाशों ने लूटे जेवर व नकदी

शाहपुर थाना क्षेत्र के नरगदा में शुक्रवार को दिनदहाड़े छात्रा को बंधक बना कर दो बदमाशों ने घर में लूटपाट की.

By MAHESH KUMAR | September 13, 2025 12:31 AM

दानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के नरगदा में शुक्रवार को दिनदहाड़े छात्रा को बंधक बना कर दो बदमाशों ने घर में लूटपाट की. बदमाशों ने घर से सोने-चांदी के जेवर और 30 हजार नकद लूट ले गये. डायल 112 पुलिस टीम छानबीन में जुट गयी. इस संबंध में छात्रा के पिता राजीव कुमार ने थाने में दो अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध लिखित शिकायत की है. लिखित शिकायत में राजीव ने बताया है कि मेरी पत्नी रेखा देवी पड़ोस में गयी थी. घर पर बेटी अकेली थी और स्कूल जाने के लिए घर के दरवाजे पर जूता पहन रही थी. इसी दौरान दो बदमाश मुंह पर गमछा बांधे हुए आये और बेटी को घर में लेकर जाकर खटिया से हाथ-पैर बांध दिया और घर में रखे सोने – चांदी के जेवरात और करीब तीस हजार नकद लूटकर फरार हो गये. जब मेरी पत्नी रेखा देवी घर आयी तो देखा कि बेटी का हाथ-पैर बांध हुआ था. इसकी सूचना मुझे दी. सूचना पर पहुंचे तो देखे कि कमरे में सारा सामान बिखरा था और अलमारी में रपये व जेवर गायब थे. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है