हमारी पार्टी में चुनाव नेता नहीं कार्यकर्ता जीतते हैं : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डेहरी और बरौनी में कार्यकर्ता सभा का आयोजन कर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का काम किया.
संवाददाता, पटना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डेहरी और बरौनी में कार्यकर्ता सभा का आयोजन कर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का काम किया. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए दो तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसके चुनाव जीतने का जरिया नेता नहीं होता है बल्कि कार्यकर्ता होता है. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का वैसा कार्यकर्ता हूं जिसकी राजनीतिक शुरुआत बूथ अध्यक्ष के रूप में हुई थी.
कांग्रेसियों ने बिगाड़ी थी पाकिस्तान की आदत : अमित शाह ने कहा कि कांग्रेसवालों ने पाकिस्तान की आदत बिगाड़ी थी. हमारी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर करके घर में घुसकर चिथड़े उड़ा दिए. बरौनी का कारखाना न जाने कितने सालों से बंद पड़ा था. उसे चालू करने का काम हमारी सरकार ने किया. मनमोहन सिंह देश को विश्व का 11वां अर्थतंत्र बनाकर गये थे, मोदी ने इसे विश्व का चौथा अर्थतंत्र बनाया है. आने वाले 2027 में हमलोग दुनिया के तीसरे अर्थतंत्र बन जायेंगे. उन्होंने कहा कि लालू एंड कंपनी झूठ बोलने में माहिर हैं. वह कहते थे भाजपा सरकार आयेगी तो एससी-एसटी, ओबीसी का आरक्षण चला जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. यह लोग झूठ फैलाने का काम करते हैं.
राहुल की विदेश यात्राओं पर कसा तंज: प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए शाह ने कहा कि मैं मोदी जी को 35 वर्षों से जानता हूं और आज तक उन्हें छुट्टी पर जाते नहीं देखा. राहुल गांधी का नाम लिये बिना ही कहा कि दूसरी ओर कुछ नेता ऐसे हैं जो छह महीने में विदेश यात्रा न करें तो बेचैन हो जाते हैं. आप समझ सकते हैं मैं किसकी बात कर रहा हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
