आपसी रंजिश में पिता और बेटे को रॉड से पीट कर किया घायल
गुरुवार को मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 14, रामचरण टोला में दो भाइयों ने मिलकर अपने पड़ोसी पिता और पुत्र की रॉड से पिटाई कर दी.
मोकामा. गुरुवार को मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 14, रामचरण टोला में दो भाइयों ने मिलकर अपने पड़ोसी पिता और पुत्र की रॉड से पिटाई कर दी. बीच बचाव करने गयी घर की महिला को भी धक्का दे दिया. घटना में युवक दिनेश कुमार व पिता शिवशंकर सिंह का सिर फुट गया और मां प्रभा देवी चोटिल हो गयी. शोरगुल की आवाज सुन कर पहुंचे पड़ोसियों ने तीनों को मोकामा रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने पिता और पुत्र को पटना रेफर कर दिया गया.
छात्राओं से मनचलों ने की छेड़खानी, लोगों ने पीटा
मसौढ़ी .
नगर मुख्यालय स्थित दो अलग -अलग जगहों पर गुरुवार को कोचिंग जा रही छात्राओं के साथ मनचले युवकों ने छेड़खानी की. छात्राओं के विरोध पर लोगों ने मनचले युवकों की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. पहला मामला मसौढ़ी थाना से कुछ दूर पश्चिम स्थित एक मार्केट कांप्लेक्स के पास की है, जहां कक्षा नौ की दो छात्रा कोचिंग कर घर लौट रही थी. दूसरी घटना गांधी मैदान के पास की है जब एक छात्रा कोचिंग से निकल घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
