Bihar Rain Alert: बिहार में 22 से 23 मार्च तक आंधी-पानी और बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी
Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि बारिश का दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है.
Bihar Weather: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को कई बार तात्कालिक चेतावनी जारी की. इसमें बताया गया कि औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, सीतामढ़ी, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी और सुपौल जिले में आंधी- तूफान के साथ तेज बारिश होगी. इस दौरान किसानों को सचेत रहने की सलाह दी गई. इसी बीच पटना मेट्रोलॉजिकल सेंटर ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि बिहार में बारिश का दौर रुकने वाला नहीं है. 22 से 23 मार्च के बीच पूरे बिहार में बारिश हो सकती है और कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 22 से 23 मार्च तक के लिए बिहार के मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, अरवल, अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, कटिहार, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, जमुई, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, पटना, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, वैशाली, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिले में मेघगर्जन- तेज हवा चलने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.
बिहार के इन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना
पटना मेट्रोलॉजिकल सेंटर ने अपने पूर्वानुमान ने बताया कि खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में 22 से 23 मार्च के बीच 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. इस दौरान ठनका, वज्रपात और ओलावृष्टि की भी संभावना है. मौसम विभाग ने ऐसे मौसम में किसानों को विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी है.
इसे भी पढ़ें: अचानक गया पहुंच गई वियतनाम की हाई प्रोफाइल टीम, सब ठीक-ठाक रहा तो लग जायेगा चार चांद
पिछले 24 घंटे में कैसा रहा तापमान
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान सहरसा के अगवानपुर में रिकॉर्ड किया गया. यहां का तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा. शेखपुरा, मधेपुरा, और सहरसा को छोड़ बिहार के सभी जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी पटना का तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
