Bihar Mausam: पटना समेत इन जिलों में गुरुवार को होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Bihar Mausam: बिहार में पिछले दो दिनों से मानसून की गतिविधियां तेज हो गई हैं. मौसम विभाग ने गुरुवार को कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया है, लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.

By Anshuman Parashar | August 13, 2025 8:42 PM

Bihar Mausam: बिहार में पिछले दो दिनों से मानसून की गतिविधियां तेज हो गई हैं. मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार यानी 14 अगस्त को उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व बिहार के पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और बरसात के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है.

बुधवार को दर्ज हुई झमाझम बारिश

बुधवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा. पटना में 30 मिलीमीटर, गया में 20 मिलीमीटर, भागलपुर में 30 मिलीमीटर, मुजफ्फरपुर में 49 मिलीमीटर, मोतिहारी में 20 मिलीमीटर, वैशाली में 46 मिलीमीटर और नालंदा में 45 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

कुछ जिलों में अत्यंत भारी वर्षा

पिछले दो दिनों से खगड़िया में 200 मिलीमीटर और मांसी में 187 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा सारण, सहरसा, किशनगंज, अररिया और पूर्णिया के कई क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई. राज्य में अब तक कुल 474 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से केवल 23 प्रतिशत कम है.

कल का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को बिहार के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे. उत्तर और उत्तर-पूर्व बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है. पटना, गया और भागलपुर में हल्की बूंदाबांदी या छींटे पड़ सकते हैं. तापमान सामान्य से थोड़ा कम रहेगा और अधिकतम 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

Also Read: बिहार के भागलपुर का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, आतंकियों से मुठभेड़ में हुई शहादत