पटना-भागलपुर समेत बिहार के इन 12 जिलों में छाया घना कोहरा, IMD ने जारी किया अगले 48 घंटे में कोल्ड वेव का अलर्ट
Bihar Ka Mausam: बिहार में मौसम ने अचानक करवट ली है. 12 जिलों में घना कोहरा छाया है. पटना में विजिबिलिटी 20 मीटर तक सिमट गई. जबकि अगले 48 घंटे में कोल्ड वेव और ठंड बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है.
Bihar Ka Mausam: बिहार में गुरुवार सुबह मौसम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. पटना, भागलपुर, बांका, लखीसराय, बेगूसराय, समस्तीपुर, बेतिया, गोपालगंज, सीतामढ़ी सहित करीब 12 जिलों में घना कोहरा छाया रहा. राजधानी पटना के कई इलाकों में दृश्यता महज 20 मीटर तक सिमट गई, जिससे सुबह के समय सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. दरभंगा में भी हालात कुछ ऐसे ही रहे और कम विजिबिलिटी के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के पांच जिलों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लोगों से सुबह और रात के समय सतर्क रहने की अपील की है, खासकर हाईवे और खुले इलाकों में वाहन चलाने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
सड़क हादसों में भी दिखा कोहरे का असर
कोहरे का असर सड़क हादसों में भी दिखा. गोपालगंज में घने कोहरे के कारण दो बसों और एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अगले 48 घंटे में बढ़ेगी ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 48 घंटे के भीतर बिहार में कोल्ड वेव का असर दिखने लगेगा. पश्चिमी हवाओं के सक्रिय होने से ठंड में और इजाफा होने की संभावना है. दिसंबर के अंत तक राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर चल सकती है. पिछले 24 घंटे में समस्तीपुर 8.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा.
पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम का मिजाज
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय नए पश्चिमी विक्षोभ का असर अब उत्तर भारत के मैदानी इलाकों तक पहुंच गया है. इसके चलते ठंडी और शुष्क पछुआ हवाएं बिहार में प्रवेश कर रही हैं. इन हवाओं के कारण रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है, जबकि दिन में धूप निकलने के बावजूद ठंड बनी हुई है. नमी और ठंडी हवा के मेल से सुबह के समय कोहरा और स्मॉग जैसी स्थिति बन रही है.
आज पटना का मौसम
राजधानी पटना में सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. विजिबिलिटी कम रह सकती है. दिन में आंशिक धूप निकल सकती है, लेकिन पछुआ हवाओं के कारण ठंड से राहत नहीं मिलेगी. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना है.
Also Read: Lalu Yadav: फिर काम आई बेटी! चुपके से लालू यादव पहुंचे इस बेटी के पास… कानों कान नहीं हुई खबर
