Bihar News: विदेशी बंदूक से लेकर रायफल तक, बिहार चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पुलिस ने अवैध हथियारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मोतिहारी और पटना में छापेमारी कर पुलिस ने विदेशी बंदूक समेत बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए और नौ लोगों को गिरफ्तार किया.

By Anshuman Parashar | September 27, 2025 3:27 PM

Bihar News: बिहार में चुनाव से पहले पुलिस ने अवैध हथियारों पर कार्रवाई तेज कर दी है. ताजा मामले में पूर्वी चंपारण और पटना में पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की. मोतिहारी में भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए, वहीं राजधानी से नौ लोग गिरफ्तार किए गए.

मोतिहारी में दबिश, मिली विदेशी बंदूक

पूर्वी चंपारण जिले के पचपकड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि सपही गांव निवासी मोहम्मद हसनैन के घर में हथियार छिपाए गए हैं. SP स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर बनी टीम ने छापेमारी कर दो दोनाली बंदूकें बरामद कीं, जिनमें से एक मेड इन इटली थी. इसके अलावा पांच लाइसेंसधारी हथियार, 36 गोलियां, एयरगन, पिलेट्स और टेलिस्कोप भी मिले. गोलियों पर “हाई वेलोसिटी 70 एमएम सुपर मेगना मेड इन इंडिया” अंकित था. हालांकि, कार्रवाई से पहले ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ पहले से कई केस दर्ज हैं.

पटना में हथियारबंद युवकों की गिरफ्तारी

दूसरी ओर पटना के चौक थाना क्षेत्र के कैमाशिकोह मोहल्ले में पुलिस ने नौ युवकों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. उनके पास से पांच रायफल, दो पिस्टल, तीन मैगजीन, 29 कारतूस और तीन खोखा बरामद किया गया. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये हथियार किस मकसद से इकट्ठा किए गए थे.

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चुनाव से पहले असामाजिक तत्व अक्सर सक्रिय हो जाते हैं. इसी कारण गुप्त सूचनाओं पर लगातार छापेमारी की जा रही है. हाल की कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि प्रशासन हर हाल में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गंभीर है.

Also Read: फ्लैट नंबर 607 से चल रहा था हथियारों का धंधा, पटना पुलिस ने मिली गन फैक्ट्री का किया खुलासा