जर्मनी से आए IITian की बिहार में मौत, मां ने बहु पर लगाया हत्या का आरोप, 5 महीने पहले की थी लव मैरिज

Crime News: जमुई जिले के पंचभूर झरने में एक दर्दनाक हादसे में जर्मनी से आए आईआईटी इंजीनियर अतुल कुमार की डूबने से मौत हो गई. अतुल अपनी पत्नी के साथ झरना घूमने गया था, जहां उसका पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया. हालांकि, पत्नी इसे हादसा बता रही है, वहीं मां ने बहू पर हत्या का आरोप लगाया है.

By Abhinandan Pandey | April 7, 2025 11:34 AM

Crime News: बिहार के जमुई जिले के पंचभूर झरने में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में जर्मनी से आए आईआईटी इंजीनियर की मौत हो गई. मृतक की पहचान 28 वर्षीय अतुल कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जमुई का निवासी था और पिछले दो वर्षों से जर्मनी में एक प्रतिष्ठित कंपनी में एयरोनॉटिक्स इंजीनियर के तौर पर कार्यरत था. घटना के समय अतुल अपनी पत्नी प्रिया के साथ झरना देखने गया था.

पत्नी की बात: “पैर फिसलने से हुआ हादसा”

अतुल की पत्नी प्रिया ने बताया कि वह, अतुल और उसका देवर कल्लू झरना देखने गए थे. प्रिया के अनुसार, “मैंने उन्हें ऊपर चढ़ने से मना किया, लेकिन वे नहीं माने. अतुल का पैर फिसला और वह झरने में गिर गया. मैंने 112 पर कॉल कर तुरंत पुलिस को सूचना दी.”

मां ने लगाया हत्या का आरोप

दूसरी ओर, मृतक की मां सरिता देवी ने प्रिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है, “मेरी बहू ने मेरे बेटे की साजिश के तहत हत्या की है. वह उसे मानसिक और शारीरिक रूप से टॉर्चर करती थी. आए दिन झगड़े होते थे. बेटे को मारने की धमकियां भी मिलती थीं.” सरिता देवी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

बेंगलुरु में हुई थी प्रिया से मुलाकात

2014 में आईआईटी मुंबई में दाखिला लेने वाले अतुल ने 2019 में पासआउट होकर बेंगलुरु में जॉब शुरू किया था. वहीं उसकी मुलाकात प्रिया से हुई, जो उसी कंपनी में इंजीनियर थी. दोनों ने 3 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 22 नवंबर 2024 को शादी की थी. प्रिया का मायका बिहार शरीफ में है.

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलने पर गरही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि “फिलहाल मामला संदिग्ध है, हर एंगल से जांच की जा रही है. फिलहाल प्रिया के बयानों और मां के आरोपों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.”

Also Read: लालू यादव की अनसुनी कहानी: सपना था सिपाही बनने का, लेकिन एक फेल्योर और बन गए राजनीति के बादशाह