आइआइटी रुड़की ने गेट का रिजल्ट किया जारी

आइआइटी रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा का आयोजन एक, दो, 15 और 16 फरवरी को दो शिफ्ट में 30 टेस्ट पेपर के लिए किया गया था.

By ANURAG PRADHAN | March 19, 2025 7:00 PM

संवाददाता, पटना आइआइटी रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा का आयोजन एक, दो, 15 और 16 फरवरी को दो शिफ्ट में 30 टेस्ट पेपर के लिए किया गया था. रिजल्ट के साथ, संस्थान ने इस परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी और कटऑफ को भी जारी किया है, जो परीक्षा पास करने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक होंगे. गेट परीक्षा का रिजल्ट वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in. पर जारी किया गया है. उम्मीदवारों को परिणाम ऑनलाइन देखने और अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करना होगा. गेट के अंकों का उपयोग आइआइटी, एनआइटी, आइआइएससी और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा प्रस्तावित स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है