IIT Patna के छात्रों के पास Samsung और Google में जॉब ऑफर की भरमार, अधिकतम पैकेज 82.5 लाख रुपये का

समर इंटर्नशिप के आधार पर मल्टीनेशनल कंपनियों ने IIT Patna के स्टूडेंट्स को प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिया है. इस सत्र का अब तक का अधिकतम पे पैकेज 82.05 लाख रुपये रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2022 5:49 AM

IIT पटना में सत्र 2022-23 में पास आउट होने वाले बैच के स्टूडेंट्स के पास जॉब ऑफर की भरमार है. इस सत्र में प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) की संख्या के मामले में संस्थान में 2021-2022 बैच की तुलना में 74 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि हुई है. वहीं औसत पे पैकेज के मामले में भी 16.70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. जहां स्टूडेंट्स को पिछले सत्र में प्री-प्लेसमेंट ऑफर के तहत औसतन लगभग 24 लाख रुपये का ऑफर मिला था वहीं इस साल यह औसत ऑफर बढ़ कर 28.50 लाख रुपया हो गया है.

अधिकतम पे पैकेज 82.05 लाख रुपये

समर इंटर्नशिप के आधार पर मल्टीनेशनल कंपनियों ने इन स्टूडेंट्स को प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिया है. इस सत्र का अब तक का अधिकतम पे पैकेज 82.05 लाख रुपये रहा है. उसके बाद विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों ने बीटेक के स्टूडेंट्स को क्रमशः 61.05 लाख रुपये तथा 57.75 लाख रुपये का पे पैकेज सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर रोल के लिए ऑफर किया है.

22 कंपनियों से 61 स्टूडेंट्स को मिला है पीपीओ

इसी सत्र में अब तक 61 स्टूडेंट्स को अलग-अलग जॉब प्रोफाइल के लिए 22 कंपनियों से पीपीओ मिली है, जिसमें गूगल (एसडब्ल्यूइ इंटर्न के लिए नौ ऑफर) सैमसंग (10 ऑफर) और सर्विस नाउ (6 ऑफर) शीर्ष रिक्रूटर्स में शामिल हैं. सॉफ्टवेयर इंटर्न के लिए चार पीपीओ के साथ ट्विलियो और एडोब भी सूची में शामिल हैं. इ-कॉमर्स के क्षेत्र कि विश्व की प्रमुख कंपनी अमेजन ने भी चार पीपीओ आइआइटी पटना के बीटेक 2023 बैच के स्टूडेंट्स को दिया है. आइआइटी पटना में प्री-प्लेसमेंट ऑफर में लगातार वृद्धि हो रही है. 2020-21 में 17 पीपीओ, 2021-22 में 35 पीपीओ व 2022-23 में अब तक 61 पीपीओ प्राप्त हो गये हैं.

आइआइटी पटना के स्टूडेंट्स का प्रदर्शन हर स्थान पर बेहतर

आइआटी पटना प्रशासन का कहना है कि इस बदलते हुए परिवेश में जैसे-जैसे इंटर्नशिप-आधारित हायरिंग मॉडल बढ़ रहा है. संस्थान का ध्यान समर इंटर्नशिप को बढ़ावा देने की ओर विशेष रूप से स्थानांतरित हो रहा है. इससे स्टूडेंट्स के पीपीओ प्राप्त करने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. स्टूडेंट्स के लिए यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि उनके बीटेक पूरा होने में करीब एक वर्ष पहले ही उनका जॉब इन शानदार पे पैकेज के साथ सुनिश्चित हो गया है.

इन कंपनियों ने दिया पीपीओ

एतलसीयन, उबर, फ्लिपकार्ट, इन्डीड, एसएमएस डेटाटेक, अरिस्टा नेटवर्क्स, अमेरिकन एक्सप्रेस, पब्लिसिस सेपिएंट, परसेप्टिव एनालिटिक्स, एक्सेंचर इंडिया, ब्लूमबर्ग और डायरेक्ट आइ उन कंपनियों में शामिल हैं, जिन्होंने छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिया है. पिछले सत्र में देश-विदेश के ख्याति प्राप्त 154 कंपनियों ने आइआइटी पटना में 412 जॉब ऑफर प्रदान किया था.

Also Read: पटना: तीसरी कक्षा का छात्र दसवीं के छात्रों को पढ़ाता है गणित, छोटे खान सर के नाम से है मशहूर
किस सत्र में कितने पीपीओ

सत्र : पीपीओ

2020-21 : 17 पीपीओ

2021-22 : 35 पीपीओ

2022-23 : 61 पीपीओ (अब तक)

Next Article

Exit mobile version