IAS Promotion In Bihar: बिहार में 14 IAS अधिकारियों का प्रमोशन, ADG कुंदन कृष्णन को भी मिला अतिरिक्त प्रभार

IAS Promotion In Bihar: बिहार के प्रशासनिक खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, 14 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया गया है. इसके अलावा एडीजी कुंदन कृष्णन को भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

By Preeti Dayal | May 31, 2025 2:17 PM

IAS Promotion In Bihar: बड़ी खबर बिहार के प्रशासनिक खेमे से सामने आ रही है, जहां 14 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया गया है. इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. 2010 बैच के 14 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया गया है. इसके अलावा एडीजी कुंदन कृष्णन को भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

जारी की गई अधिसूचना

जारी किए गए अधिसूचना में कहा गया है कि, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2010 बैच के 14 आईएएस पदाधिकारियों को भारतीय प्रसासनिक सेवा के सचिव/सचिव स्तर के पद पर कार्य करने के लिए अधिसूचित किया जाता है. इसके साथ ही प्रोमोट किए गए पदाधिकारियों को सचिव ग्रेड में प्रोन्नति संबंधी वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2026 या उसके बाद प्रभार ग्रहण किए जाने की तारीख से अनुमान्य होगा.

Also Read: Bihar Rain Alert: अगले तीन दिनों के लिए झमाझम बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान