अपने लोगों से उनके दरवाजे पर मिलूंगा : प्रशांत

जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को दावा किया कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

By RAKESH RANJAN | April 12, 2025 1:19 AM

संवाददाता, पटना जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को दावा किया कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी. वे गांधी मैदान में आयोजित ‘बिहार बदलाव रैली’ में बोल रहे थे़ उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के लोगों को जदयू, राजद व भाजपा ने निराश किया है़ उन्होंने प्रशासन पर ‘राज्य के अन्य हिस्सों से आने वाले कम से कम दो लाख लोगों के पटना में प्रवेश करने से रोकने’ का आरोप लगाया. उन्होंने जनता से कहा कि ‘आइए हम इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें़ पिछले साल गांधी जयंती पर राज्यव्यापी ‘पदयात्रा’ के बाद पार्टी की स्थापना करने वाले पीके ने कहा, ‘मुझे इसी गांधी मैदान पर पुलिस ने हिरासत में लिया था़ तब मैंने तब घोषणा की थी कि मैं गांधी मैदान लौटूंगा़ आज प्रशासन ने मुझे अपने समर्थकों से बातचीत करने से रोकने की साजिश रची, लेकिन, मैं फिर यात्रा शुरू करूंगा और अपने लोगों से उनके दरवाजे पर मिलूंगा.’ पीके ने इस साल की शुरुआत में बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा के उम्मीदवारों द्वारा किये गये विरोध प्रदर्शन में अपनी भागीदारी को भी याद किया़ कहा कि इस प्रदर्शन से जन सुराज पार्टी का कद बढ़ा था, हालांकि, कुछ महीने पहले राज्य में पांच विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों में पार्टी कोई प्रभाव नहीं छोड़ पायी थी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है