मैं किसी दल का सदस्य नहीं हूं , हर किसी से मदद मांगना चाहता हूं : रेड्डी
उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करनेवाले विपक्षी दलों के साझा उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी गुरुवार को पटना पहुंचे.
संवाददाता, पटना उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करनेवाले विपक्षी दलों के साझा उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी गुरुवार को पटना पहुंचे. उन्होंने सभी से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.पटना के एक निजी होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे किसी दल के सदस्य नहीं हैं और नहीं किसी दल के सदस्य बनेंगे. उन्होंने बताया कि 1971 में उनकी न्याय की यात्रा शुरू हुई, उपराष्ट्रपति चुनाव उसी की कड़ी है. उपराष्ट्रपति कैंडिडेट जस्टिस रेड्डी ने बताया कि आज की परिस्थिति में लोकतंत्र खतरे में है. इसकी रक्षा को लेकर जवाब उन्होंने शब्दों से नहीं, बल्कि पास रखी संविधान की छोटी पुस्तिका को दिखाकर दी. उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति का पद पर वैसे व्यक्ति भी चुने गये हैं, जिनका राजनीति से संबंध नहीं रहा. इसमें सर्वपल्ली राधाकृष्णन, जाकिर हुसैन, हामिद अंसारी व केआर नारायणन जैसे व्यक्तित्व शामिल हैं, जो किसी सियासी दल से नहीं जुड़े थे. उन्होंने बताया कि उनको इंडिया गठबंधन के लोग समर्थन कर रहे हैं, जो देश की आबादी का 63 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करती है. इतनी बड़ी संख्या का प्रतिनिधित्व करनेवाले लोग कहते हैं कि वे उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार हो जायें, तो वह कैसे इनकार कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रतिपक्ष ही नहीं दूसरे लोग भी मदद कर रहे हैं. चुने जाने पर जस्टिस रेड्डी बेहतर ढंग से सदन चलायेंगे : तेजस्वी राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को अपनी पार्टी का समर्थन देते हुए कहा कि बिहार में एनडीए व भाजपा वाले लोकतंत्र की जननी से ही लोकतंत्र छीनना चाहते हैं. सुदर्शन रेड्डी के उपराष्ट्रपति चुने जाने से हाउस को बेहतर ढंग से संचालित करने का मौका मिलेगा. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि शाम तक निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीश धनगड़ ने सदन चलाया. अचानक रात में एक ट्वीट से जानकारी मिली की उनकी तबीयत खराब हो गयी है. उनकी कोई हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं की गयी. कहीं उनको हाउस अरेस्ट तो नहीं कर लिया गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बी सुदर्शन रेड्डी स्वागत किया. सीपाइ के रामलला प्रसाद सिंह, सीपीएम के ललन चौधरी, वीआइपी के मुकेश सहनी व माले के राजाराम सिंह ने अपने दल की ओर से पूर्ण समर्थन दिया. जस्टिस रेड्डी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से की मुलाकात पटना. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से शुक्रवार को उपराष्ट्रपति पद के संयुक्त उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने मुलाकात की. इस दौरान महागठबंधन के घटक दलों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. लालू प्रसाद ने उनसे मुलाकात अपने पटना स्थित दस सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर की. दोनों ने एक दूसरे की कुशल क्षेम पूछा. इस दौरान विभिन्न मसलों पर विमर्श हुंआ. जस्टिस रेड्डी उपराष्ट्रपति पद हो रहे चुनाव में अपनी उम्मीदवारी के लिए विभिन्न दलों से समर्थन मांगने पटना आये हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
