राजद को शराब कंपनियों से 46.64 करोड़ का चुनावी चंदा कैसे मिला : जदयू

जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार और प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने संयुक्त बयान में शनिवार को कहा है कि एक हाथ से शराब का विरोध, दूसरे हाथ से शराब माफियाओं की कमाई हो रही है.

By RAKESH RANJAN | April 13, 2025 1:23 AM

संवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार और प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने संयुक्त बयान में शनिवार को कहा है कि एक हाथ से शराब का विरोध, दूसरे हाथ से शराब माफियाओं की कमाई हो रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से बिहार की जनता जानना चाहती है कि आखिर कौन सच में शराबबंदी के पक्ष में था और कौन इसे सिर्फ दिखावे के लिए मुद्दा बना रहा था. उन्होंने तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है कि शराबबंदी के बावजूद राजद को शराब कंपनियों से 46.64 करोड़ रुपए का चुनावी चंदा कैसे मिला? प्रवक्ताओं ने कहा कि यह तो गजब का घोटाला है कि जिस आइएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का मुनाफा पूरे साल में सिर्फ 13.87 करोड़ रुपये है, वो राजद को 35 करोड़ का चंदा कैसे दे सकती है? उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी 1999 से 2005 तक मुख्यमंत्री थीं, तब उस समय बिहार में जहरीली शराब से 456 मौतें हुई थीं. ऐसे में क्या तेजस्वी यादव बता सकते हैं कि उसके लिए कौन जिम्मेदार था? नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा पासी समाज और अन्य गरीब तबकों की पारंपरिक आजीविका छीनने संबंधी सवाल के जवाब में जदयू प्रवक्ताओं ने कहा कि लक्षित परिवारों के आजीविका संवर्धन के लिए पशुपालन, उद्यमिता विकास एवं कृषि कार्य के लिए अधिकतम दो लाख प्रति परिवार का सहयोग दिया जा रहा है. राजद की कथनी और करनी में अंतर : कुशवाहा पटना. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को कहा है कि शराब कंपनियों से चुनावी चंदा लेकर राजद ने राजनीतिक पाप किया है. राजद की कथनी और करनी में गहरा अंतर है. जो लोग शराब कंपनियों से गठजोड़ कर चुनावी चंदा बटोरते हैं, उनके द्वारा शराबबंदी कानून पर अनर्गल टिप्पणी करना किसी भी दृष्टिकोण से शोभनीय नहीं है. श्री कुशवाहा ने सवाल उठाते हुए कहा कि राजद के नेताओं को पहले यह जवाब देना चाहिए कि जब बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, तो उन्होंने शराब कंपनियों से चुनावी चंदा क्यों और किस नीयत से लिया?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है