आवास योजना में धांधली की जांच करने पटना से पहुंची टीम
patna news: मोकामा. बुधवार को मोकामा के बरहपुर में पीएम आवास योजना की जांच करने पटना से टीम पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों ने जुटकर अवैध वसूली का आरोप लगाया.
मोकामा. बुधवार को मोकामा के बरहपुर में पीएम आवास योजना की जांच करने पटना से टीम पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों ने जुटकर अवैध वसूली का आरोप लगाया. साथ ही जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की. मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय रामदयाल बिंद और अमित कुमार पटेल ने आवास योजना में धांधली की शिकायत संबंधित विभाग में दर्ज करायी थी. इसको लेकर पटना से अंजन कुमार के नेतृत्व में टीम बरहपुर पंचायत पहुंची. मौके पर मोकामा बीडीओ रवि कुमार भी मौजूद रहे. जांच टीम पहुंचने की सूचना पर कई ग्रामीण जुट गये. उन्होंने आवास सहायक पर एक स्थानीय युवक की मदद से आवास योजना में रुपये वसूलने का आरोप लगाया. जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों और लाभुकों से पूछताछ की. वहीं आवास योजना से बन रहे कई घरों का अवलोकन किया. आवास का लाभ लेने वाले युगल बिंद का कहना है कि तीन किस्त देने के बदले दस-दस हजार नजराना के रूप में वसूला गया. जिससे उनका घर का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. फूलपरी देवी ने आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए पांच हजार मांगे जाने का आरोप लगाया. हालांकि आवास सहायक का कहना था कि लग रहा आरोप निराधार है. इस बीच जांच अधिकारी अंजन कुमार ने कहा कि इस मामले को गंभीरता पूर्वक लिया गया है. इसकी जांच रिपोर्ट आला अधिकारी को सौंप दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
