Hotels in Bihar: केरल की तरह बिहार में भी बनेगा सहकारी पर्यटक होटल, इन दो शहरों में जमीन की तलाश

Hotels in Bihar: सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार आज कल केरल दौरे पर हैं. वो वहां के सहकारिता मॉडल का अध्ययन करने गये हैं. उनके साथ विभाग के सचिव धर्मेन्द्र सिंह और अपर सचिव अभय कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी भी गए हैं.

By Ashish Jha | April 22, 2025 12:47 PM

Hotels in Bihar: पटना. केरल की तरह बिहार में भी सहकारी पर्यटक होटल बनेगा. सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने विभागीय अधिकारी को बिहार के दो शहरों में जमीन की तलाश करने को कहा है. दरअसल सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार आज कल केरल दौरे पर हैं. वो वहां के सहकारिता मॉडल का अध्ययन करने गये हैं. उनके साथ विभाग के सचिव धर्मेन्द्र सिंह और अपर सचिव अभय कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी भी गए हैं.

टी एंड यू लीजर होटल देख प्रभावित हुए मंत्री

मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने पिछले दिनों केरल के मुन्नार स्थित टी एंड यू लीजर होटल का दौरा किया, जो एक सहकारी पर्यटक होटल है. इस होटल को वहां के सहकारी बैंक ने बनवाया है, जो पर्यटकों के लिए पसंदीदा होटल में शुमार है. केरल के मुन्नार सहकारी पर्यटक होटल एक एकड़ भूमि में निर्मित है. इस होटल में 35 हजार वर्ग फीट के क्षेत्र में 34 प्रीमियर कमरे, दो आधुनिक कांफ्रेंस हॉल तथा 100 सीटिंग क्षमता वाले रेस्टोरेंट, कॉफी शॉप तथा मसाला शॉप है.

बिहार में भी हैं दिखी संभावनाएं

वहां की व्यवस्था देखने के बाद मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में भी ऐसे को-ऑपरेटिव प्रोजेक्ट को लागू कर सफलतापूर्वक संचालित किया जा सकता है. उन्होंने पदाधिकारियों से गया और राजगीर में इस परियोजना के लिए जमीन तलाशने को कहा है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मॉडल और नवाचार को लागू किया जाएगा. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार की संभावना विकसित होगी. साथ ही, राज्य में सहकारी समितियों को बहुआयामी बनाया जा सकेगा जो राज्य के सर्वांगीण विकास में सहायक होंगी.

गया और राजगीर में जमीन की तलाश

मंत्री और उनकी टीम ने मुन्नार सर्विस को-ऑपरेटिव बैंक का भी भ्रमण किया और वहां की कार्यप्रणाली को देखा और जाना.मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है और हमें भी इसपर काम करना चाहिए. बिहार में सहकारिता विभाग इसको अपनाने जा रहा है. बिहार के गया और राजगीर जैसे पर्यटक स्थलों पर भारी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं, जिन्हें किफायती दर पर सहकारी पर्यटक होटल के माध्यम से उत्तम व्यवस्था उपलब्ध करायी जा सकेगी.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि