बिहार: एनडीए के कई नेताओं की उम्मीदों पर फिरा पानी, कुछ ने पार्टी छोड़ी, तो कुछ ने साधा मौन

बिहार में अभी दो में से एक गठबंधन के बीच ही सीटों को लेकर समझौता हुआ है. इंडिया गठबंधन की सूची आनी अभी बाकी है, लेकिन एनडीए की सूची आने के साथ ही करीब दर्जन भर नेताओं के सपने टूट गये हैं. कई नेताओं ने तो नाराजगी में इस्तीफा तक दे दिया है.

By Ashish Jha | March 20, 2024 10:06 AM

पटना, कृष्ण कुमार. एनडीए में हुए सीट बंटवारे ने लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कई नेताओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. कुछ नेता दूसरे दल की ओर देख रहे हैं, तो कुछ ने स्थिति की नजाकत को समझते हुए परिस्थितियों से समझौता करना ही बेहतर समझा. पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की सीट उनके भतीजे चिराग पासवान को मिल गयी है. लिहाजा, पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है और महागठबंधन की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को उम्मीद थी कि उन्हें भाजपा की ओर से चुनाव लड़ने का न्योता मिलेगा. लेकिन, समझौते में उनके के लिए फिलहाल कोई जगह बनती नहीं दिख रही है. गया, काराकाट, शिवहर और सीतामढ़ी के मौजूदा सांसदों का भी टिकट कट गया है. इनमें गया के सांसद विजय मांझी ने पार्टी के फैसले को स्वीकारते हुए नये उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला लिया है.

काफी दिनों से कर रहे थे चुनाव लड़ने की तैयारी

सूत्रों के अनुसार, राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों पर सभी वर्तमान सांसद आगामी चुनाव लड़ने की अंदरुनी तैयारी कर रहे थे. इनमें एनडीए गठबंधन के भाजपा, जदयू, लोजपा (रा), हम, रालोजपा सहित रालोजद के नेता भी शामिल हैं. दूसरी तरफ महागठबंधन के घटक दलों के नेता भी अंदरुनी तैयारी में लगे हैं. हाल यह है कि कई सीटों पर तो एक ही राजनीतिक पार्टी के दो-तीन दावेदार तक हो गये हैं. फिलहाल एनडीए के घटक दलों में सीटों का बंटवारा होने के बाद नेताओं की नाराजगी धीरे-धीरे ही सही, लेकिन सामने आने लगी है. राजनीतिक जानकारों की मानें, तो इस बार जदयू छोड़ भाजपा में शामिल हुए आरसीपी सिंह को कहीं से भी उम्मीदवारी मिलने की संभावना नहीं है. वहीं सीतामढ़ी सीट पर सुनील कुमार पिंटू वर्तमान सांसद हैं, लेकिन इस सीट पर इस बार देवेश चंद्र ठाकुर के जदयू उम्मीदवार होने की संभावना जतायी जा रही है.

Also Read: बिहार के पटना और मधुबनी में सीमेंट प्लांट, गोपालगंज में लगेगा इथेनॉल फैक्ट्री, जानें होगा कितने का निवेश

अपनी बात नहीं रख पाने का अफसोस

गया सीट से भाजपा के वर्तमान सांसद विजय कुमार मांझी हैं. इस सीट पर पूर्व सांसद हरि मांझी की भी निगाहें थीं, लेकिन यह सीट जीतनराम मांझी की पार्टी ‘हम’ के खाते में चली गयी है. हरि मांझी ने ट्विट कर कहा कि गया सीट से उनका हम पार्टी को पूर्ण समर्थन रहेगा. लेकिन, अपनी बात प्रदेश इकाई के समक्ष नहीं रख पाने का भी अफसोस है. वहीं काराकाट सीट से वर्तमान सांसद महाबली सिंह हैं, वे प्रबल दावेदार थे, लेकिन यह सीट अब उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के खाते में चली गयी. इसी तरह शिवहर सीट से भाजपा की वर्तमान सांसद रमा देवी हैं, लेकिन यह सीट के जदयू के खाते में चली गयी. यहां से लवली आनंद के उम्मीदवार होने की संभावना है. इसके साथ ही भागलपुर सीट इस बार भी जदयू के पास है. ऐसे में वहां से प्रबल दावेदार रह चुके भाजपा के शहनवाज हुसैन की उम्मीदवारी तय नहीं हो सकी. दरभंगा की सीट इस बार भी भाजपा के पास है. ऐसे में वहां जदयू के संभावित प्रबल दावेदार अली अशरफ फातमी ने पार्टी छोड़ना बेहतर समझा.

Next Article

Exit mobile version