लंबित मामलों पर गृह विभाग ने दिया जल्द निबटारे के आदेश

गृह विभाग ने विशेष शाखा और आरक्षी शाखा के कामकाज की समीक्षा करते हुए कई जरूरी निर्देश दिये हैं.

By RAKESH RANJAN | April 27, 2025 1:45 AM

पटना. गृह विभाग ने विशेष शाखा और आरक्षी शाखा के कामकाज की समीक्षा करते हुए कई जरूरी निर्देश दिये हैं. साम्प्रदायिक मामलों में अभियोजन की मंजूरी से जुड़े जो मामले विधि विभाग में लंबित हैं, उन्हें जल्द निबटाने के लिए पत्र भेजने को कहा गया है. समीक्षा में यह भी तय हुआ कि जिन मामलों में चार्जशीट दायर हो चुकी है, उन्हें अलग से चिह्नित कर तेजी से अनुश्रवण किया जायेगा. बोधगया से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले में फाइल तैयार कर ली गयी है और उसका शॉर्ट नोट भी बनाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, गृह विभाग की विशेष शाखा-डी को निर्देश दिया गया है कि वह स्पेशल ब्रांच के साथ मिलकर लंबित मामलों की ताजा स्थिति पर काम करे. साथ ही ‘वार बुक’ से संबंधित प्रक्रिया और फ्लो चार्ट भी तैयार करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है