मुसलमानों के नाम पर हिंदुओं को भ्रमित किया जा रहा : तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जनविरोधी एनडीए सरकार ने आम आदमी पर करारा प्रहार करते हुए पेट्रोल-डीजल और गैस सिलिंडर की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी की है.

By RAKESH RANJAN | April 10, 2025 1:23 AM

संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जनविरोधी एनडीए सरकार ने आम आदमी पर करारा प्रहार करते हुए पेट्रोल-डीजल और गैस सिलिंडर की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें न्यूनतम स्तर पर हैं, उसके अनुसार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होनी चाहिए थी, लेकिन इसके उलटे दाम बढ़ा रहे हैं. औरंगजेब और मुसलमान के नाम पर हिंदुओं को भ्रमित कर सबसे अधिक चोट भी उन्हें ही पहुंचा रहे हैं. बुधवार को पटना में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. अपराध बेतहाशा बढ़ रहे हैं. कहा कि सरकार कानून -व्यवस्था को सही करने में पूरी तरह नाकाम दिख रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वक्फ कानून के विरोध में जदयू के अंदर से ही आवाज आ रही है. जदयू नेताओं को चाहिए कि वह उनसे ही बात करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है