Bihar Election: बेटे ओसामा को बिहार चुनाव लड़वाना चाहती हैं हिना शहाब, शहाबुद्दीन की पत्नी ने इस सीट पर ठोका दावा

Bihar Election: बिहार में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने अपने बेटे ओसामा शहाब को विधानसभा चुनाव लड़ाने की इच्छा जताई. हिना शहाब ने रघुनाथपुर सीट को लेकर बड़ा दावा किया है.

By Preeti Dayal | April 28, 2025 8:23 AM

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासत में गहमागहमी का माहौल देखा जा रहा है. तमाम राजनीतिक पार्टियों की ओर से चुनाव में जीत को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. लेकिन, इस बीच कहीं ना कहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली है. दरअसल, आरजेडी पार्टी में साल 2024 के अक्टूबर महीने में शामिल हुई हिना शहाब ने अपने बेटे ओसामा शहाब को विधानसभा चुनाव लड़ाने की इच्छा जताई.

हिना ने इस सीट पर किया दावा

बता दें कि, एक कार्यक्रम के दौरान हिना शहाब ने पत्रकारों से बातचीत की. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने साफ-साफ यह जवाब दिया कि, हम लोग सोच रहे हैं कि ओसामा शहाब को किसी विधानसभा से चुनाव लड़ाया जाए. हमारा अपना ही विधानसभा क्षेत्र है रघुनाथपुर, तो इस पर सोचा जा रहा है. हालांकि, आगे का अभी कुछ निर्णय नहीं हुआ है.

लालू-तेजस्वी की बढ़ी टेंशन

इधर, जिस तरह से हिना शहाब का यह बयान सामने आया है, उसके बाद सियासी खेमे में हलचल पैदा हो गई है. हिना शहाब के इस बयान ने यह साफ कर दिया है कि, उन्हें चुनाव में रघुनाथपुर की सीट चाहिए. यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि, वर्तमान में रघुनाथपुर सीट से आरजेडी के ही नेता हरिशंकर यादव विधायक हैं. ऐसे में अब हिना शहाब ने भी दावा कर दिया है. तो कहीं ना कहीं यह सीट लालू-तेजस्वी के लिए सरदर्द बन सकता है. 

हिना ने निर्दलीय लड़ा था लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 की बात की जाए तो हिना शहाब ने निर्दलीय ही चुनाव लड़ा था. दरअसल, उस वक्त लालू परिवार और हिना शहाब के बीच काफी दूरियां थी. हिना शहाब को टिकट भी आरजेडी की ओर से नहीं मिला था. हालांकि, हिना लोकसभा चुनाव हार गई थी. इसके बाद साल 2024 के अक्टूबर महीने में हिना शहाब और ओसामा शहाब एक बार फिर से आरजेडी में शामिल हो गए. ऐसे में देखना होगा कि, ओसामा को रघुनाथपुर की सीट मिल पाती है या नहीं. 

Also Read: एक ही बाइक से निकले और एकसाथ ही उठी चारो दोस्तों की अर्थी, बिहार के कैमूर में भीषण सड़क हादसाhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/kaimur-road-accident-in-bihar-as-four-friends-died-in-scorpio-bike-accident