दो वाहनों में टक्कर के कारण जेपी सेतु रहा जाम, तीन घंटे तक रही परेशानी

जेपी सेतु पर दो वाहनों की टक्कर के कारण जाम की स्थिति रही.

By DURGESH KUMAR | November 13, 2025 12:35 AM

पटना:

जेपी सेतु पर दो वाहनों की टक्कर के कारण जाम की स्थिति रही. शाम छह बजे पाया नंबर 25 के पास छपरा की ओर से आ रहे दो वाहनों में टक्कर हो गयी और फिर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. जाम करीब तीन घंटे तक रहा और नौ बजे रात में आवागमन सामान्य हुआ. जेपी सेतु पर जाम का असर जेपी गंगा पथ, दीघा-एम्स फ्लाइओवर पर भी हुआ. यहां भी जाम की स्थिति हो गयी. बताया जाता है कि दो वाहनों की टक्कर के साथ ही पहलेजा इलाके में दो-तीन वाहन खराब हो गये थे. इसके कारण जेपी सेतु पर जाम लगा रहा. लोगों ने जाम के कारण हंगामा भी किया. हालांकि पुलिस टीम ने समझा-बुझा कर लोगों को शांत कराया. जेपी गंगा पथ की ओर से उत्तर बिहार की ओर जाने वाले वाहन भी फंस गये और वाहनों की लाइन लग गयी. साथ ही दीघा-एम्स फ्लाइओवर पर भी जाम लग गया. जाम का असर दीघा व उसके आसपास के शहरी इलाकों पर भी पड़ा. ट्रैफिक पुलिस को जाम खत्म करने में पसीने छूट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है