Bihar Rain Alert: बिहार के 6 जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक चेतवानी जारी करते हुए बिहार के कई जिलों में अगले 3 घंटे के दौरान मौसम ख़राब होने की बात कही है. इस दौरान तेज हवा चलने, भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है.

By Paritosh Shahi | June 4, 2025 4:04 PM

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के लखीसराय, जमुई, बांका, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया जिले के कुछ कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे वज्रपात, हवा (हवा की गति 50-60 कि. मी. प्रति घंटे तक) के साथ वर्षा होने की चेतावनी जारी की है.

Imd alert

बिहार के इन जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी

पटना मौसम विज्ञान केंद्र बुधवार को कई बार मौसम संबंधी तात्कालिक चेतवानी जारी की. दोपहर में मौसम विभाग ने बिहार के गया, नवादा, नालंदा, वैशाली और जहानाबाद में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कल कैसा रहेगा मौसम

5 जून को पटना, गया, औरंगाबाद, नालंदा, वैशाली जैसे जिलों में भीषण गर्मी बनी रहेगी. इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दोपहर में लू चलने की संभावना भी है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज में दोपहर बाद या शाम के समय गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इससे इन क्षेत्रों में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई, एक साल में 1705 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, 63 रद्द