Heavy Rain Alert: बिहार में मंडरा रहा है मौसमी आफत का साया, IMD ने 20 अप्रैल तक इन जिलों में जारी किया अलर्ट

Heavy Rain Alert: बिहार में मौसम का मिज़ाज फिर से बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग ने 20 अप्रैल तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश, तेज़ हवा और वज्रपात की आशंका जताई है. लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.

By Anshuman Parashar | April 17, 2025 7:34 AM

Heavy Rain Alert: बिहार में मौसम का मिज़ाज एक बार फिर बदलने वाला है. अप्रैल के पहले हफ्ते से जारी गर्मी और बादल-बिजली का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है. मौसम विभाग (IMD) ने 17 अप्रैल को राज्य के कई जिलों में तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. बिहार के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में 20 अप्रैल तक तेज़ हवा के साथ बारिश और वज्रपात की स्थिति बनी रह सकती है.

11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कई अन्य जिलों में येलो अलर्ट

पटना मौसम केंद्र के अनुसार गया, नवादा, औरंगाबाद, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा और खगड़िया जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जमुई, बांका, भागलपुर और मुंगेर समेत अन्य जिलों में येलो अलर्ट लागू किया गया है.

20 अप्रैल तक बारिश और वज्रपात का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में 20 अप्रैल तक तेज़ हवा के साथ बारिश और वज्रपात की स्थिति बनी रह सकती है. कई जगहों पर भारी बारिश के आसार भी हैं. गया जिले के डोभी में पिछले 24 घंटों में 8.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है.

किसानों को खेत में काम करने से बचने की सलाह

विभाग ने खासतौर पर किसानों और ग्रामीण इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने की अपील की है. वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गयी है कि वे पेड़ों, टावरों और बिजली के खंभों के पास खड़े न हों. मेघगर्जन के समय खेतों में कार्य से भी परहेज़ करने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़े: ‘अगर मेरा बॉयफ्रेंड नहीं मिला तो मर जाएंगे…’, प्रेमी की तलाश में सड़क पर गर्लफ्रेंड ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा

मानसून पर पूर्वानुमान: इस बार बारिश सामान्य से थोड़ी कम

IMD के मुताबिक, जून से सितंबर के बीच राज्य में औसत से थोड़ी कम वर्षा हो सकती है. वर्षा सामान्य सीमा 90% से 104% के बीच रहने की संभावना है. 2024 में बिहार में मानसून 20 जून को पहुंचा था.