पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की गला रेतकर की हत्या

patna news: फुलवारीशरीफ. जानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अधपा निजामपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 8, 2025 7:44 PM

फुलवारीशरीफ. जानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अधपा निजामपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. सोमवार की रात 28 वर्षीय गुड़िया देवी की पति राहुल कुमार ने गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या की वजह पत्नी का किसी अन्य युवक से अवैध संबंध बताया जा रहा है. परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया है कि पति राहुल बराबर अपनी पत्नी गुड़िया देवी के इस संबंध का विरोध जताता था, लेकिन वह मान नहीं रही थी. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में देर रात विवाद हुआ आवेश में आकर राहुल ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर दिया जिसके बाद गुड़िया देवी वहीं ढेर हो गयी. पत्नी का गला काट राहुल मौके से फरार हो गया. घटना के वक्त घर में उसके दो मासूम बच्चे भी मौजूद थे, जो यह खौफनाक मंजर देख सहम गये. सुबह-सुबह गांव वालों को घटना की सूचना मिली तब जानीपुर थाना पुलिस को सूचना दी गयी.

घटना की सूचना मिलते ही जानीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी फुलवारीशरीफ सुशील कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष बलवीर कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्य एकत्रित करने एफएसएल टीम को बुलाया गया. मौके से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद देर शाम उसका अंतिम संस्कार पुनपुन नदी के किनारे दफना कर किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि मृतका का परिवार बेहद गरीब है, इसी कारण लकड़ी व अन्य संसाधनों की कमी के चलते दफनाकर अंतिम संस्कार किया गया.

घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके वाले भी गौरीचक से पहुंचे. परिजनों ने न सिर्फ राहुल को गिरफ्तार करने की मांग की, बल्कि उस युवक की भी गिरफ्तारी की मांग की, जिससे गुड़िया देवी के कथित संबंध बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह युवक भी फिलहाल फरार है.

राहुल पेशे से मजदूर है और उसके पिता सुरेश मांझी की पहले ही मौत हो चुकी है. मृतका गुड़िया देवी गौरीचक थाना क्षेत्र के अल्लाह बक्शपुर गांव की रहने वाली थी और करीब 6-7 साल पहले उसकी शादी राहुल से हुई थी. गांव वालों का कहना है कि राहुल मजदूरी करने जाता था इस दौरान गुड़िया देवी का किसी दूसरे युवक से अवैध संबंध हो गया जिसका राहुल बराबर विरोध करता था.

थानाध्यक्ष बलवीर कुमार ने बताया कि पुलिस को सुबह-सुबह 6:00 बजे सूचना मिली कि अधपा निजामपुर गांव में पति राहुल कुमार ने पत्नी ने गुड़िया देवी की हत्या कर दी और फरार हो गया है. जानीपुर थाना में राहुल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस हत्यारे पति की तलाश में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है