शराब के लिए पैसा नहीं मिला, तो की आत्महत्या
patna news: बिहटा. कन्हौली थाना क्षेत्र के रामजीत राय (60वर्ष) ने कीटनाशक दवा खा कर आत्महत्या कर ली.
बिहटा. कन्हौली थाना क्षेत्र के रामजीत राय (60वर्ष) ने कीटनाशक दवा खा कर आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी दौलतीया देवी ने पुलिस को बताया कि रामजीत राय शराब का आदि था. रविवार सुबह उन्होंने शराब पीने के लिए पैसा मांगा, विरोध करने पर वे खेत में जाकर कीटनाशक दवा पी गये. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उन्हें बिहटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी. इधर पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है. परिवार में पत्नी दौलतीया देवी, तीन पुत्र और एक पुत्री रिंकू देवी हैं. पड़ोसियों और परिवार में इस घटना को लेकर शौक का माहौल है.
पंडारक में हत्याकांड के दो नामजद आरोपित गिरफ्तार
पंडारक. अरूण यादव हत्याकांड मामले में फरार दो आरोपित विनोद यादव व उमेश यादव उर्फ लोहा यादव को पुलिस ने सोमवार को दानापुर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि 13 मई 2025 की शाम थाना क्षेत्र की गोवाशा शेखपुरा पंचायत के घेरापर टोला के निकट घात लगाये हथियार से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने अरुण यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी.अज्ञात महिला का मिला शव रहीमपुर में सनसनी
बाढ़. थाना क्षेत्र के रहीमपुर में स्थित महाने नदी में अज्ञात महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल हॉस्पिटल भेजा. स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी में महिला का शव मिला है, जिसकी उम्र लगभग 30 साल के आसपास है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
