Patna News : शेखपुरा मोड़ बिंद टोली स्थित प्राथमिक विद्यालय बना हैप्पी स्कूल

इनर व्हील क्लब ऑफ पाटलिपुत्र की ओर से शेखपुरा मोड़ बिंद टोली स्थित प्राथमिक विद्यालय को हैप्पी स्कूल बनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 6:58 PM

संवाददाता, पटना इनर व्हील क्लब ऑफ पाटलिपुत्र की ओर से शेखपुरा मोड़ बिंद टोली स्थित प्राथमिक विद्यालय को हैप्पी स्कूल बनाया गया. यहां पर क्लब द्वारा लड़कियों और लड़कों के लिए अलग-अलग शौचालय, रसोई,और स्मार्ट क्लास का निर्माण कराया गया. इसका उद्घाटन एसोसिएशन की अध्यक्षा सुनीता जैन और अलकानंदा बख्शी ने संयुक्त रूप से किया. यहां पर बच्चों के लिए डेंटल चेकअप कैंप भी लगाया गया. क्लब द्वारा बच्चों को स्कूल बैग, जूते व बास्केटबॉल दिये गये. साथ ही एक वाटर कूलर भी लगवाया गया. मौके पर क्लब की संगीता गोयल, अपर्णा भारती, नीलांजना भट्टाचार्या, शालिनी पंसारी, सुधा बिदेसरिया आदि मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है