दुलारचंद के पोते ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में मृतक के पोते ने कहा है कि जब तक हत्याकांड के सभी पांचों मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जाता
पटना.
मोकामा से जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में मृतक के पोते ने कहा है कि जब तक हत्याकांड के सभी पांचों मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जाता, तक तक ब्रह्मभोज नहीं किया जायेगा. उन्होंने मीडिया के बात करते हुए कहा कि हम मांग कर रहे हैं कि मेरे दादा की हत्या में शामिल सभी पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाये. मेरे दादा की हत्या उनके विरोधियों ने स्थानीय प्रशासन के कुछ लोगों की मदद से की. जब तक सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जाता, हम ‘ब्रह्मभोज’ नहीं करेंगे. मालूम हो कि हत्याकांड के मुख्य आरोपितों में से एक बाहुबली से राजनेता बने और पूर्व जदयू विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी की जा चुकी है. साथ ही दो अन्य आरोपियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी दुलारचंद यादव की हत्या में गिरफ्तारी हो चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
