न्यू गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में भव्य एलुमनी मीट का आयोजन
न्यू गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में पूर्व छात्रों को एक मंच पर एकत्रित कर उनके अनुभवों और योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से ‘एलुमनी मीट 2025’ का आयोजन किया गया.
पटना.
न्यू गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में पूर्व छात्रों को एक मंच पर एकत्रित कर उनके अनुभवों और योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से ‘एलुमनी मीट 2025’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय पटना के कुलपति डॉ एसके वर्मा और बिहार लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ राम सिंगासन सिंह मौजूद थे. दोनों गणमान्य अतिथियों ने संस्थान के छात्रों को तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और एलुमनी के योगदान की सराहना की. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किया. इस अवसर पर संस्थान के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें डॉ आरएन सिंह, प्रो दयाशंकर सिंह और सौरभ कुमार प्रमुख थे. एलुमनी मीट में पूर्व छात्रों और वर्तमान विद्यार्थियों के बीच अनुभव साझा करने का एक विशेष सत्र आयोजित किया गया. इसके अतिरिक्त, संस्थान के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसमें नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया, जिससे उन्हें अपने संस्थान के साथ पुनः जुड़ने और गर्व की अनुभूति हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
