सदन में गुंडाराज स्थापित करना चाहता है महागठबंधन : विजय कुमार सिन्हा
विधानसभा में हुए हंगामे के बाद बाहर निकल कर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सदन में गुंडाराज स्थापित करना चाहते हैं महागठबंधन के नेता. विधायक भाई वीरेंद्र ने सदन के भीतर असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए सदन को चलने नहीं दिया.
– राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा , हमने कोई असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं किया
दूसरी ओर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि विधानसभा किसी की बपौती नहीं है. हमने ऐसा कहा है. इसमें असंसदीय भाषा का प्रयोग कैसे हुआ. हम कभी असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं करते हैं, लेकिन सदन में बहस के दौरान पीएचइडी मंत्री और जिवेश कुमार ने अभद्र भाषा का जरूर प्रयोग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
