Bihar News: 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देगी सरकार, राज्यपाल बोले- महिलाओं को मिलेगी 2 लाख की आर्थिक मदद
Bihar Vidhansabha Session: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण की शुरुआत एक अप्रत्याशित तकनीकी बाधा के साथ हुई, जब माइक बंद हो गया. इसके बावजूद राज्यपाल ने जोर से बोलकर अपना संबोधन जारी रखा और सरकार की विकास योजनाओं का विस्तार से उल्लेख किया. उन्होंने अभिभाषण में कहा कि अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा.
Bihar Vidhansabha Session: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण की शुरुआत एक तकनीकी बाधा के साथ हुई. सुबह 11:30 बजे जैसे ही राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपना संबोधन शुरू किया, माइक अचानक बंद हो गया. करीब पांच मिनट तक आवाज बाहर न जाने के बावजूद राज्यपाल अपनी बात जारी रखते रहे. इस दौरान सीएम और डिप्टी सीएम आगे-पीछे देख स्थिति समझने की कोशिश करते रहे. अंत में राज्यपाल ने खुद कहा- मैं थोड़ा जोर से बोल देता हूं और अभिभाषण को आगे बढ़ाया.
राज्यपाल बोले- अगले 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी मिलेगी
इसके बाद राज्यपाल ने सरकार के प्रमुख कार्यों और योजनाओं का विस्तृत उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में सरकार एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी देगी. प्रदेश में अब 5.2 लाख शिक्षक कार्यरत हैं और राज्य के 27 जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं. IGIMS को 3,000 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे छात्रों को बाहर जाने की जरूरत कम हुई है.
तलाकशुदा महिलाओं की बढ़ाई गई सहायता राशि
राज्यपाल ने कहा कि सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. जिन महिलाओं का व्यवसाय सुचारू रूप से चल रहा है, उन्हें 2 लाख रुपये तक की सहायता देने की तैयारी है. ग्राम परिवहन योजना अब पंचायत स्तर तक लागू कर दी गई है. तलाकशुदा महिलाओं की सहायता राशि बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है. साथ ही अब सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने की घोषणा भी दोहराई गई.
नीतीश कुमार को चुना गया सदन का नेता
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद नीतीश कुमार को सदन का नेता चुना गया. तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता दी गई है. जदयू विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर दिया है. 4 दिसंबर को औपचारिक घोषणा होगी. माना जा रहा है कि उनका चयन तय है, क्योंकि 2024 में भी वे इसी पद पर रह चुके हैं.
241 विधायकों ने ली शपथ
विधानसभा के 243 सदस्यों में से 241 विधायकों ने शपथ ग्रहण कर ली है. मोकामा के विधायक अनंत सिंह और कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय का शपथ ग्रहण अभी बाकी है.
