बाल मजदूरी उन्मूलन में बेहतर काम कर रही सरकार : दीपक आनंद
अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस 2025 के अवसर पर श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना में दो दिनों का राज्य स्तरीय सेमिनार की शुरुआत हुई.
अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू संवाददाता, पटना अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस 2025 के अवसर पर श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना में दो दिनों का राज्य स्तरीय सेमिनार की शुरुआत हुई. उद्घाटन करते हुए विभागीय सचिव दीपक आनंद ने कहा है बिहार सरकार बाल मजदूरी उन्मूलन, उसकी चुनौतियाँ, पुनर्वास आदि के क्षेत्र में बेहतर काम रही है. बिहार में बाल श्रमिकों के रेस्क्यू के लिए भी राशि दी जा रही है. उन बच्चों को बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम से भी जोड़ा जा रहा है. मानव तस्करी और बाल श्रम की रोकथाम के लिए बहुस्तरीय रणनीति, बेहतर निगरानी तंत्र और सामाजिक चेतना अत्यंत आवश्यक है. पहले दिन चार पैनल चर्चा में श्रमिकों से जुड़े समसामयिक मुद्दों पर विमर्श हुआ.पहले सत्र में निर्माण कार्यस्थलों पर श्रमिकों के समक्ष चुनौतियां और बाधाएं विषय पर चर्चा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
