गोपाल खेमका मर्डर: शूटर ने कबूला गुनाह लेकिन मास्टरमाइंड कर रहा इंकार, क्राइम सीन का हो सकता है रीक्रिएशन

Patna News: पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या मामले में पुलिस अब क्राइम सीन रीक्रिएट करवा सकती है. वहीं पांच दिन की रिमांड पर शूटर और मास्टरमाइंड को लिया गया है. शूटर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. जबकि मास्टरमाइंड ने घटना से खुद को किनारा किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 13, 2025 12:29 PM

पटना में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या में धराए शूटर उमेश यादव ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. लेकिन गिरफ्तार मास्टरमाइंड अशोक साव ने घटना में शामिल होने से इंकार कर दिया है. दोनों अभी पटना पुलिस के पांच दिनों के रिमांड पर हैं. इधर अब गोपाल खेमका मर्डर केस में क्राइम सीन रीक्रिएशन हो सकता है.

शूटर ने गुनाह कबूला, मास्टमाइंड करता रहा इंकार

पटना पुलिस की रिमांड में शूटर उमेश यादव ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि गोपाल खेमका को उसने ही गोली मारी थी. लेकिन जिस अशोक साव को पुलिस ने मास्टरमाइंड बताकर गिरफ्तार किया है. वो बार-बार इस घटना में शामिल होने से इंकार किया है. वहीं शूटर उमेश यादव ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया है कि अशोक साव के कहने पर ही उसने गोपाल खेमका की हत्या की थी. इसके लिए उसे चार लाख रुपए की सुपारी मिली थी. अशोक साव ने ही वो पैसे उसे दिए थे.

ALSO READ: पटना मेयर सीता साहू के घर पहुंची पुलिस तो जमकर हुआ विरोध, जानिए महापौर के बेटे पर दर्ज केस के बारे में…

बांकीपुर क्लब प्रशासन को भेजा नोटिस

सूत्र बताते हैं कि पटना पुलिस अब गोपाल खेमका हत्याकांड में पुख्ता सूबत जुटा रही है ताकि दोनों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलवायी जा सके. बांकीपुर क्लब प्रशासन को भी पटना पुलिस ने नोटिस भेजा है और अपना पक्ष रखने कहा है. गोपाल खेमका की हत्या के बाद जब पुलिस ने बांकीपुर क्लब (जहां से गोपाल खेमका घर के लिए निकले थे) के सीसीटीवी फुटेज को निकालने की कोशिश की तो वह नहीं मिली थी. क्योंकि फुटेज ही उपलब्ध नहीं थी. इसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया है.

क्राइम सीन रीक्रिएट करा सकती है पुलिस

वहीं दूसरी ओर अब गोपाल खेमका मर्डर केस में क्राइम सीन रीक्रिएट करने की तैयारी शुरू हो सकी है. इसका उद्देश्य घटना के बारे में सही सूचना जुटाना है. ताकि कोई बेगुनाह इस केस में ना फंस जाए और घटना की हकीकत भी परत दर परत खुल सके. इस क्राइम सीन रिक्रिएशन से घटना की असली स्थिति साफ हो जाती है. घटना में क्या, कब कैसे हुआ. किसने और क्यों हत्या को अंजाम दिया, यह क्लियर हो सकेगा.