गोपाल खेमका को मारने वाले शूटर उमेश का कबूलनामा- यह मेरी पहली हत्या, पटना पुलिस ने पूरी रात की पूछताछ

Gopal Khemka Murder: पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या करने वाले शूटर उमेश ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि यही पहली हत्या थी, जो उसके हाथों हुई थी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 22, 2025 7:28 PM

Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में पुलिस ने शूटर उमेश राय को एक दिन के रिमांड पर लिया है. शुक्रवार को उससे घंटों पूछताछ की गयी, जिसमें उसने फिर से कहा कि सुपारी लेकर हत्या की गयी है. शूटर ने पुलिस के आगे कबूला है कि गोपाल खेमका का मर्डर ही उसके हाथों हुई पहली हत्या है.

गोपाल खेमका के सिर में मारी थी गोली

बीते चार जुलाई की देर रात को पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या उनके आवास के गेट पर कर दी गयी थी. शूटर ने गोपाल खेमका के सिर में गोली मारी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. इससे पहले शूटर उमेश और गोपाल खेमका मर्डर केस के मास्टरमाइंड अशोक साव को एक साथ पुलिस ने रिमांड पर लिया था.

ALSO READ: Video: बज रहे थे शारदा सिन्हा के गीत, पीएम मोदी ने बिहारी अंदाज में लहराया गमछा

पूरी रात हुई पूछताछ, शूटर ने ये कबूला

केस के आइओ कुमार अभिनव ने पूरी रात आरोपित से पूछताछ की है, जिसमें उसने फिर से वही सारी बातें बतायी हैं, जो पहले कबूल किया था. पुलिस ने इस घटना में इस्तेमाल होंडा साइन बाइक भी बरामद कर ली है, जिसका इस्तेमाल शूटर उमेश ने किया था. बीते दिनों छापेमारी के दौरान उमेश के घर से हथियार भी भारी मात्रा में बरामद किये गये थे. इसके अलावा कुछ रुपये भी मिले थे.

गोपाल खेमका हत्याकांड, धरपकड़ से लेकर एनकाउंटर तक की कहानी

4 जुलाई को पटना के गांधी मैदान इलाके में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका का मर्डर हुआ था. गोपाल खेमका देर रात को अपने अपार्टमेंट के गेट पर जब कार से पहुंचे तो घात लगाए शूटर ने उन्हें करीब आकर गोली मार दी थी. गोपाल खेमका की हत्या शूटर उमेश ने की थी, कुछ दिनों के बाद छापेमारी में उसे पटना से ही गिरफ्तार किया गया था. इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड अशोक साव को बताया गया है. हत्या का कनेक्शन जमीन विवाद मामले से जुड़ा रहा. वहीं पटना पुलिस ने शूटर उमेश को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को मुठभेड़ में ढेर भी किया है.