पटना में लूटपाट का विरोध करने पर मालगाड़ी के गार्ड को मारी गोली, स्लो होते ही ट्रेन पर चढ़ गए थे अपराधी

अगमकुआं पुल के पास मालगाड़ी की गति धीमी हो गयी. इसका लाभ उठाते हुए शीतला माता मंदिर के पास सीढ़ी के समीप से एक बदमाश तेजी से लूटपाट की नीयत से गार्ड की बोगी की ओर बढ़ा और लूटपाट का प्रयास करने लगा. विरोध करने पर बदमाशों ने गार्ड ने गोली मार जख्मी कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2023 9:42 PM

पटना के गुलजारबाग स्टेशन पर रविवार की रात अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर मालगाड़ी के गार्ड को गोली मार कर घायल कर दिया था. गंभीर रूप से जख्मी गार्ड को इलाज के लिए करबिगहिया स्थित रेलवे सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां घायल गार्ड का इलाज चल रहा है. गार्ड की पहचान 38 वर्षीय सचिन कुमार के रूप में हुई है. देर रात हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी.

स्लो होते ही मालगाड़ी पर चढ़ गए थे अपराधी 

पुलिस की मानें तो डाउन लाइन में पटना जंक्शन की तरफ से मोकामा की तरफ एक मालगाड़ी जा रही थी. इसी बीच अगमकुआं पुल के पास गाड़ी की गति धीमी हो गयी. इसका लाभ उठाते हुए शीतला माता मंदिर के पास सीढ़ी के समीप से एक बदमाश तेजी से लूटपाट की नीयत से गार्ड की बोगी की ओर बढ़ा और लूटपाट का प्रयास करने लगा. विरोध करने पर बदमाशों ने गार्ड ने गोली मार जख्मी कर दिया. जख्मी गार्ड वैशाली का निवासी है. वह पटना में रामकृष्णनगर जुमना बिहार में रहता है. जख्मी गार्ड के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मामले की छानबीन की जा रही

रेल डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो गोली मार जख्मी करने के मामले में दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही. जख्मी गार्ड की पत्नी ने बताया कि पड़ोसी से देर रात सूचना मिली कि पति को चाकू लगा है. इसी सूचना के बाद वह अस्पताल गयी तो गोली लगने की बात सामने आयी.

Also Read: बिहार : होमगार्ड से हटाये गये IG विकास वैभव, DG शोभा अहोटकर से मिली मुक्ति, बुलाया गया पुलिस मुख्यालय
घटना को अंजाम दे फरार हो जाते हैं अपराधी 

जीआरपी गुलजारबाग की पोस्ट प्रभारी मंजू कुमारी ने बताया कि गार्ड सचिन के साथ हुई घटना में अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शीतला माता मंदिर के पास सीढ़ी की ऊंचाई कम होने की वजह से अपराधी पुल से नीचे उतर कर घटना को अंजाम दे फरार हो जाते हैं. चहारदीवारी को ऊंचा करने के लिए पदाधिकारी से कहा गया है

Next Article

Exit mobile version