बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, सहकारिता विभाग में बड़ी भर्ती, 1089 पदों पर बहाली जल्द
Bihar News: सहकारिता विभाग के मंत्री ने विभागीय समीक्षा में निर्देश दिया कि सभी रिक्त पदों को जल्द भरा जाए. उन्होंने कहा कि विभागीय कामकाज को तेज, पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए पर्याप्त मानव संसाधन जरूरी है. मंत्री ने कहा कि रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए तेजी से काम होगा.
Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को आदेश दिया था कि जिन विभागों में पद खाली है, उसकी सूची जारी की जाए. इसके बाद सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने विभागीय समीक्षा बैठक की. इसके बाद उन्होंने कहा कि विभाग में जो भी पद खाली हैं, उन्हें जल्द से जल्द भरा जाए. उन्होंने कहा कि विभागीय कामकाज की गति बढ़ाने, पारदर्शिता लाने और लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त मानव संसाधन का होना जरूरी है. सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसलिए इन रिक्तियों को भरने के लिए तेजी से काम होना चाहिए.
क्या बोले मंत्री
मंत्री ने कहा कि जब विभाग में सभी पदों पर योग्य अधिकारी और कर्मचारी होंगे, तभी योजनाओं का सही तरीके से जमीन पर उतारा जा सकेगा और निगरानी हो सकेगी. इससे योजनाओं का लाभ भी आम जनता तक तेजी से पहुंच पाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि रिक्तियों की बहाली से विभागीय काम और बेहतर होगा और गुणवत्ता में भी सुधार आएगा.
क्या जानकारी सामने आई
समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई कि सहकारिता विभाग के कुल 1089 पदों की अधियाचना संबंधित आयोगों को भेजी जा चुकी है. इनमें गैजेट पोस्ट के लिए 31 स्टेनोग्राफर और 04 जिला ऑडिटर पदाधिकारी यानी कुल 35 पद बिहार लोक सेवा आयोग को भेजे गए हैं. इसके अलावा सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के 502 पदों की अधियाचना भी सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से बीपीएससी को भेज दी गई है, जिन पर विज्ञापन जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है.
नॉन-गैजेट पोस्ट में ऑडिटर के 198 पद, स्टेनोग्राफर के 7 पद, लोअर डिविजन क्लर्क के 257 पद और ऑफिस अटेंडेंट के 90 पद बिहार कर्मचारी चयन आयोग को भेजे गए हैं. साथ ही 69वीं बीपीएससी से चयनित 5 अस्सिटेंट रजिस्ट्रार को चार सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए बिपार्ड गया भेजा जा रहा है.
