Good News: अब दिवाली-छठ पर दिल्ली से पटना आना हुआ आसान, बिहार सरकार दे रही बसों के किराए पर बम्पर डिस्काउंट

Good News: बिहार सरकार ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस सेवा बढ़ाई है. पटना से दिल्ली, यूपी, झारखंड, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के लिए AC, Non AC और एसी स्लीपर बसों पर विशेष छूट दी जाएगी.

By Anshuman Parashar | September 24, 2025 8:59 PM

Good News: बिहार सरकार ने इस त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर बस सेवा का इंतजाम किया है. BSRTC पीपीपी मोड में 50-60 सीटों वाली AC और Non AC बसों का संचालन करेगी. ये बसें बिहार से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के प्रमुख शहरों के लिए चलेंगी. यात्रियों को राहत देने के लिए बस किराए पर विशेष छूट का भी प्रावधान किया गया है.

Good News पटना से दिल्ली में डिस्काउंट

पटना से दिल्ली के लिए एसी बस में सरकार 619 रुपये छूट देगी. कुल किराया 1,873 रुपये में से यात्री केवल 1,254 रुपये देंगे. नॉन-एसी बस में सरकार 394 रुपये की छूट देगी, और यात्रियों को 1,133 रुपये का भुगतान करना होगा. एसी स्लीपर बस के कुल किराए पर सरकार 919 रुपये छूट देगी, यात्री 1,893 रुपये में यात्रा कर सकेंगे.

त्योहारी सीजन में सस्ते सफर की सौगात

भागलपुर-अंबाला रूट की एसी स्लीपर बस का कुल किराया 3,603 रुपये है, जिसमें से सरकार 1,113 रुपये की छूट देगी. इसके बाद यात्रियों को केवल 2,490 रुपये का भुगतान करना होगा. नॉन-एसी बस के लिए 632 रुपये की छूट तय की गई है, यात्री केवल 1,490 रुपये में यात्रा कर सकेंगे.

1 सितंबर से शुरू होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग

यात्रियों की सुविधा के लिए 1 सितंबर से BSRTC की आधिकारिक वेबसाइट https://bsrtc.bihar.gov.in पर टिकट बुकिंग शुरू होगी. यह सुविधा 20 सितंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच दुर्गापूजा, दीपावली और छठ जैसे त्यौहारों के लिए प्रवासी बिहारवासियों को सुरक्षित और सस्ती यात्रा मुहैया कराएगी.

Also Read: बिहार में बिजली विभाग के इंजीनियर पर EOU का शिकंजा, पटना समेत तीन जिलों में 6 ठिकानों पर रेड