Gold Silver Rate Today: बिहार में सोने की रफ्तार हुई तेज, 3000 रुपये उछला दाम, जानिए आज सर्राफा बाजार में कीमत

Gold Silver Rate Today: पटना में त्योहारों के मौसम में सोना-चांदी के दाम बढ़ गए हैं. 24 कैरेट सोना 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,16,000 रुपये प्रति किलो बिक रही है. यह निवेशकों के लिए मुनाफे का मौका है.

By Preeti Dayal | August 12, 2025 3:05 PM

Gold Silver Rate Today: पटना में फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही सोना-चांदी के दाम बढ़ गए हैं. रक्षाबंधन के बाद से दोनों धातुएं अपने ऊंचे स्तर पर हैं, जिससे लोग खरीदारी से पहले सोचने को मजबूर हैं. हालांकि, आज सोने के दाम में हल्की गिरावट आई है. लेकिन इसका असर खास नहीं है. वहीं, सोना-चांदी में निवेश करने वालों के लिए यह मुनाफा कमाने का समय माना जा रहा है.

चढ़ गए सोने-चांदी के दाम

विशेषज्ञों की माने तो, वैश्विक मांग बढ़ने, डॉलर के कमजोर होने से और कच्चे तेल के महंगे होने से निवेशकों ने कीमती धातुओं में ज्यादा पैसा लगाया है, जिसकी वजह से इनके भाव इतनी ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.

जानिए आज सोने के दाम

पटना के ज्वेलरी बाजार में आज 24 कैरेट सोना 1,02,700 रुपये से घटकर 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जीएसटी जोड़ने पर इसकी कीमत 1,04,648 रुपये प्रति 10 ग्राम होती है. 22 कैरेट सोना 94,000 रुपये और 18 कैरेट सोना 77,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.

जानिए चांदी के ताजा दाम

आज चांदी की कीमत भी ऊंचाई पर है. एक किलो चांदी 1,16,000 रुपये में मिल रही है, जिस पर जीएसटी जोड़ने के बाद दाम 1,19,480 रुपये हो जाता है. हॉलमार्क चांदी के गहने 114 रुपये प्रति ग्राम बिक रहे हैं.

ये है आभूषणों का एक्सचेंज रेट…

22 कैरेट पुराने सोने के गहनों का एक्सचेंज रेट 91,500 रुपये है, जबकि 18 कैरेट पुराने सोने के गहने 74,500 रुपये में बदले जा रहे हैं. हॉलमार्क चांदी के गहनों का रेट 111 रुपये प्रति ग्राम और बिना हॉलमार्क वाले गहनों का रेट 109 रुपये प्रति ग्राम है.

पिछले 10 दिनों में बढ़े दाम

पटना के ज्वेलरी बाजार में पिछले 10 दिनों में सोना-चांदी के भाव चढ़े हैं. 1 अगस्त को 24 कैरेट सोना 99,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 10 अगस्त को बढ़कर 1,02,700 रुपये हो गया. वहीं, 1 अगस्त को चांदी 1,15,000 रुपये प्रति किलो थी, जो 10 अगस्त को 1,16,000 रुपये पर पहुंच गई.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

Also Read: Tourist Places In Bihar: बिहार बन रहा लोगों के लिए फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट, 2 करोड़ से ज्यादा सैलानी पहुंचे, टॉप पर राजगीर