Gold-Silver Price Today: सर्राफा बाजार में आज क्या है सोने-चांदी का भाव? खरीदारी के लिए बेहद खास समय

Gold-Silver Price Today: राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के रेट में गिरावट के बाद ठहराव बना हुआ है. जिसके कारण लोगों की खरीदारी का अच्छा मौका माना जा रहा है. दरअसल, सर्राफा बाजार में आज कोई भी बदलाव देखने के लिए नहीं मिला.

By Preeti Dayal | July 18, 2025 1:51 PM

Gold-Silver Price Today: राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के रेट में पिछले दिनों गिरावट हुई थी. जिसके बाद अब तक रेट में ठहराव बना हुआ है. जिसके कारण ग्राहकों और निवेशकों के लिए यह मौका बेहद खास माना जा रहा है. दरअसल, आज यानी कि, शुक्रवार को सोने-चांदी के रेट में कोई भी बदलाव देखने के लिए नहीं मिला. पिछले सप्ताह से ही रेट में ठहराव जारी है.

ग्राहकों और निवेशकों के लिए अच्छा मौका

ऐसे में जानकारों का कहना है कि, फिलहाल बाजार में हल्का सुधार दिख रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले छह महीनों में चांदी ने करीब 25% तक का रिटर्न दिया है तो वहीं सोना भी 26% तक का मुनाफा दे चुका है. वहीं, ग्राहकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका है. साथ ही निवेशकों के लिए भी अच्छा समय है. हालांकि, निवेशक सोने से ज्यादा अब चांदी को सुरक्षित ऑप्शन मान रहे हैं.

आज सर्राफा बाजार में सोने की कीमत

आज सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव की बात करें तो, 24 कैरेट सोने की कीमत शुक्रवार को 98300 रूपये प्रति 10 ग्राम है. तो वहीं, अगर जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 101,249 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. हालांकि, बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 90,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 74,200 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.

आज सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत

इसके अलावा चांदी के कीमत को लेकर बताया जा रहा है कि, एक किलो चांदी की कीमत 112,000 रुपये है. लेकिन, जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 115,360 रुपये हो जाती है. इन सबके अलावा हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 110 रुपए प्रति ग्राम हो रही है. वहीं, देखा जा सकता है कि, दोनों धातुओं के कीमत में ठहराव बना हुआ है.

Also Read: Vande Bharat Train: बिहार में अब यहां हुआ वंदे भारत पर पथराव, टूटा खिड़की का कांच, एक शातिर धराया