Dhanteras Gold Price: पिछले साल के मुकाबले इस धनतेरस में सोना 12 हजार रुपये महंगा, जानें- पटना में आज क्या है सोने का भाव

Dhanteras Gold Price, sone ka bhav aaj ka, Dhanteras in Patna: बिहार की राजधानी पटना सहित अन्य शहरों में धनतेरस की खास तैयारी बाजार में देखी जा रही है. सर्राफा बाजार(sarafa bazar) में पिछले साल जहां सोना 38,650 रुपये प्रति दस ग्राम था, वहीं इस बार रेट (Gold Rate) लगभग 50 हजार रुपये प्रति ग्राम है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2020 11:56 AM

Dhanteras Gold Price, sone ka bhav aaj ka: बिहार की राजधानी पटना (Patna) सहित अन्य शहरों में धनतेरस की खास तैयारी बाजार में देखी जा रही है. सर्राफा बाजार (sarafa bazar) में पिछले साल जहां सोना 38,650 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold price) था, वहीं इस बार रेट लगभग 50 हजार रुपये प्रति ग्राम है. वहीं चांदी की कीमत 640 प्रति दस ग्राम है. कारोबारियों की मानें तो इस बार पटना में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीद है.

तनिष्क (Tanishq) हथुआ मार्केट के प्रबंधक प्रशांत ने बताया कि इस बार धनतेरस पर पिछले साल की तुलना में सोने के दाम में लगभग 12 हजार रुपये प्रति दस ग्राम का इजाफा हुआ है. बढ़े हुए कीमत का असर बाजार में देखने को मिलेगा. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार आज पटना में सोने कीमतें 49730 रुपये और 50730 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.

पाटलीपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि इस बार धनतेरस पर रिकार्ड बिक्री होने की संभावना है.

पटना में बाइक-कार की बंपर बुकिंग

कोरोना महामारी के बीच कार बाजार में 20 फीसदी तक का इजाफा होने की उम्मीद है क्योंकि इस बार प्रीमियम सेगमेंट में कार की बुकिंग अधिक है. इस बार कार और बाइक के 150 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार होने की उम्मीद है. जानकारों का कहना है कि अब तक की बुकिंग के हिसाब से पटना जिले में नौ हजार बाइक और 1200 से अधिक नयी कार बिक सकती है.

Also Read: Dhanteras: कोरोना महामारी के बीच धनतेरस की खास तैयारी, बिहार की राजधानी में 870 करोड़ के कारोबार की उम्मीद, इनकी अधिक हो रही खरीदारी

किरण ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के नितिन कुमार ने बताया कि उम्मीद पर बाजार टिका है. देनी टीवीएस के प्रमुख अमरजीत सिंह ने बताया कि बाइक बाजार को देखते हुए लग रहा है कि पटना जिले में लगभग 55 करोड़ रुपये का कारोबार होगा.

Posted by: utpal kant

Next Article

Exit mobile version