Bihar: साथ जा रही लड़की से ट्रेन में युवक कर रहा था अश्लील हरकत, टोकने पर हुआ होश उड़ाने वाला ये खुलासा..

दिल्ली से कम उम्र की किशोरियों को तस्कर बांग्लादेश भेजते हैं. ऐसा खुलासा ट्रेन में एक तस्कर के पकड़े जाने पर हुआ जो एक किशोरी को झांसे में रखकर बंगाल ले जा रहा था. रास्ते में बिहार में ऐसे खुली पोल...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2022 3:10 PM

कम उम्र की बच्चियों-किशोरियों की तसकरी का एक मामला बिहार में सामने आया है. शनिवार को एक ट्रेन में सफर कर रहे यात्री की सूझबूझ से एक किशोरी को तसकरों के चंगुल से मुक्त कराया गया. इस दौरान एक बड़ी जानकारी बाहर आई है कि दिल्ली से किशोरियों को झांसे में रखकर लाया जाता है और उसे बांग्लादेश भेज दिया जाता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना के एक युवक ने दिल्ली की किशोरी को बांग्लादेश में तस्करी होने से बचाया है.मामला कुछ ऐसा है कि पटना का एक युवक पटना से भागलपुर की यात्रा कर रहा था. इस दौरान उसे जेनरल बोगी में ही सफर करना पड़ा. युवक की नजर बोगी में एक किशोरी पर गयी जो बेहद सहमी हुइ लग रही थी. उसके बदन पर ढंग के कपड़े नहीं थे लेकिन वो किसी अच्छे घर की लड़की लग रही थी. उसके पास ही एक लड़का बैठा था, जो उसके साथ यात्रा कर रहा था.

बताया जा रहा कि ट्रेन जब किऊल जंक्शन पहुंची तो लड़के ने अश्लील हरकतें शुरू कर दी. लड़की किसी तरह खुद को उससे बचा रही थी. इसके बाद जब लड़के को शक हुआ तो उसने हस्तक्षेप किया और पूछताछ शुरू की. लड़का लगातार झूठ ही बोलता रहा. उसने किशोरी को अपना रिश्तेदार बताया और मालदा जाने की बात कही. वहीं लड़की से पूछा गया तो उसने लड़के के बारे में बताया कि वो उसका दोस्त है.

Also Read: बिहार: इलाके में घूम रहे बाघ से सावधान! रास्ते में लोगों पर कर रहा हमला, आधा दर्जन कुत्तों का किया शिकार

इस बीच बात बढ़ी तो गश्ती में आये जवानों को पूरी जानकारी दी गयी. आरपीएफ की पूछताछ में ये खुलासा हुआ कि किशोरी को झांसा देकर दिल्ली से ले जाया जा रहा था. लड़के को हिरासत में ले लिया गया जिसके बाद एक और जानकारी सामने आयी की उस लड़के पर दिल्ली में भी केस दर्ज है.

पूछताछ में ही इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपित लड़का किशोरियों को बरगला कर मालदा लाता है और उसे बांग्लादेश भेज देता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किशोरी के पिता को इसकी सूचना दी गयी जिसके बाद वो फ्लाइट से कोलकाता आए और लड़की को साथ लेकर गये. वहीं लड़के को पुलिस दिल्ली लेकर गयी.

Posted By: Thakur Shaktilochan