संघ पर टिप्पणी से बहुत गुस्से में हैं गिरिराज सिंह, जानें पटना के SSP को क्या बताया RSS के मायने

आरएसएस पर टिप्पणी कर के पटना एएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो भाजपा के निशाने पर आ गये हैं. केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह काफी गुस्से में हैं. उन्होंने SSP को RSS के मायने बता दिया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 15, 2022 11:12 AM

पटना. आरएसएस पर टिप्पणी कर के पटना एएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो भाजपा के निशाने पर आ गये हैं. केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह काफी गुस्से में हैं. उन्होंने SSP को RSS के मायने बता दिया है. पीएफआई जैसे आतंकी संगठन से आरएसएस की तुलना करने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बिना नाम लेते हुए मानवजीत सिंह ढिल्लो पर निशाना साधा है.

गिरिराज ने बताये मायने 

गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से कहा है, ‘RSS मतलब राष्ट्र प्रेम..RSS मतलब राष्ट्र कल्याण..RSS मतलब देश सेवा..RSS मतलब जनकल्याण ..RSS मतलब मानवता और सौहार्द्र..RSS मतलब संविधान के हिमायती. देश और दुनिया का हर समझदार व्यक्ति इस बात को जानता है, सिवाय कुछ “एजेंडावादियों और तुष्टिकरण” के पैरोकारों के.’

हरिभूषण ठाकुर बचौल ने की बरखास्तगी की मांग 

दरअसल फुलवारीशरीफ से 3 आतंकी के पकड़े गये थे, जिसके बाद पटना एसएसपी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उनकी जुबान अचानक फिसल गयी. एसएसपी ने कहा कि आरएसएस की शाखा की तर्ज पर देश विरोधी तत्व तैयार किये जाते हैं. पटना एसएसपी के इस बयान के बाद राजनीति तेज हो गयी. इसके बाद कई नेताओं ने इस बयान पर हमला बोला था. भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल तो यहां तक कह गये कि एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. बचौल ने पटना एसएसपी की बर्खास्तगी की मांग कर दी.

लाठी की ट्रेनिंग से की तुलना

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने फुलवारीशरीफ में मार्शल आर्ट और शारीरिक प्रशिक्षण देने की आड़ में चल रहे आतंकी प्रशिक्षण की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कर दी. पटना SSP ने कहा कि RSS अपनी शाखा ऑरगेनाइज करती है लाठी की ट्रेनिंग देते हैं. उसी तरह से ये लोग भी शारिरीक प्रशिक्षण के नाम पर यूथ को बुलाकर प्रशिक्षित कर रहे हैं थे. उसी के साथ अपने एजेंडे से यूथ का ब्रेन बॉश कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version