Bihar News: अधिकारियों के घरों में सेंध लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन शातिर गिरफ्तार

शातिरों ने आइपीएस अधिकारी के यहां से करीब 16 लाख की ज्वेलरी और नौ लाख नगद की चोरी की थी. इसके बाद शातिर कोलकाता भाग गए थे. वहां काफी दिनों तक मौज मस्ती करने के बाद पटना पहुंचे थे. जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2023 11:32 PM

पटना. मध्यप्रदेश में पदस्थापित आइपीएस अधिकारी के घर चोरी करने वाले शातिरों को राजीव नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आइपीएस अधिकारी के माता पिता राजीव नगर के अशोकपुरी में रहते हैं. 14 फरवरी को शातिरों ने उनके घर में चोरी कर ली थी. मामले में पुलिस ने हवाई अड्डा क्षेत्र के रवि कुमार, समनपुरा के सद्दाम और पीरबहोर थाना क्षेत्र के ज्वेलरी कारीगर लल्लू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों के इस गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हैं. इसके अलावा यह गिरोह कई अधिकारियों के घरों में सेंध लगा चुका है.

फरार चल रहा शातिर शाहरुख

मामले में एक और शातिर शाहरुख फरार चल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इन शातिरों के पास से पुलिस ने दो जोड़ा चांदी का पायल, एक चांदी की सिकड़ी और एक चांदी का सिक्का बरामद किया है. राजीव नगर थानेदार नीरज कुमार ने कहा कि मामले में फरार एक और शातिर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है.

घटना के बाद शातिर भाग गये थे कोलकाता

14 फरवरी की देर रात शातिरों ने राजेश्वरी सिन्हा के घर में चोरी कर ली थी. राजेश्वरी सिन्हा घर में ही थीं. शातिरों ने उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और शेष घरों को खंगाल दिया था. शातिरों ने उनके यहां से करीब 16 लाख की ज्वेलरी और नौ लाख नगद की चोरी की थी. इसके बाद शातिर कोलकाता भाग गए थे. वहां काफी दिनों तक मौज मस्ती करने के बाद पटना पहुंचे थे. सद्दाम पर शास्त्रीनगर, राजीव नगर, हवाई अड्डा सहित अन्य थानों में पांच से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं रवि भी पुराना शातिर चोर है और जेल जा चुका है. पुलिस ने बताया कि सद्दाम जनवरी में ही जेल से छूटा था.

स्मैक पीने पाटलिपुत्र जंक्शन गया था शातिर, पुलिस ने धर दबोचा

घटना के बाद से ही पुलिस शातिरों को तलाश रही थी. आइपीएस के घर से शातिरों ने एक फोन भी चोरी किया था. उस फोन के साथ पुलिस ने परवेज गफूर को गिरफ्तार किया था. परवेज ने ही पुलिस को चोरी करने वाले शातिरों के बारे में बताया था. इसके बाद पुलिस लगातार इन शातिरों को तलाश रही थी.

Also Read: सीएम के जनता दरबार के लिए मुजफ्फरपुर से निकलेगी स्पेशल गाड़ी, जिला प्रशासन कर रही है पूरी तैयारी

शुक्रवार को पुलिस को जानकारी मिली कि शातिर सद्दाम स्मैक पीने के लिए पाटलिपुत्र जंक्शन की तरफ गया हुआ है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रवि को गिरफ्तार किया. दोनों से पूछताछ में पता चला कि इन दोनों ने 52 ग्राम सोना पीरबहोर के लल्लू शर्मा के यहां बेच दिया. लल्लू ज्वेलरी कारीगर है और सोना गलाता है. इसके बाद लल्लु की गिरफ्तारी हुई. तीनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस शाहरुख की गिरफ्तारी के लिए औरंगाबाद पहुंची लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version