गांधी मैदान थाना उड़ाने की धमकी से मचा था हड़कंप, आरोपी को मुंबई से पकड़ पटना लाई पुलिस
Patna News: पटना के गांधी मैदान थाना को उड़ाने की धमकी देने वाले सिरफिरे अश्विनी कुमार गुप्ता उर्फ हिमांशु को पुलिस ने मुंबई से रिमांड पर पटना लाया है। आरोपी पर ठगी और जालसाजी के भी कई मामले दर्ज हैं, पूछताछ में बड़े खुलासे की उम्मीद है.
Patna News: पटना पुलिस ने गांधी मैदान थाना को उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी अश्विनी कुमार गुप्ता उर्फ हिमांशु को रिमांड पर मुंबई से पटना लाया है. सिरफिरा अश्विनी अब पुलिस की कड़ी पूछताछ का सामना कर रहा है.
धमकी से मचा था हड़कंप
चार सितंबर को गांधी मैदान थानाध्यक्ष के सरकारी फोन पर धमकी भरा वाट्सएप मैसेज भेजा गया था. संदेश में लिखा था कि थाना और आसपास के इलाके में 23 जगह बम लगाए गए हैं, जिन्हें उड़ाया जाएगा. संदेश में उसने अपना नाम फिरोज बताया था. धमकी मिलते ही थाना परिसर में अफरातफरी मच गई और सभी पुलिस पदाधिकारी बाहर आ गए थे.
गिरफ्तारी से लेकर पटना तक
छह सितंबर को मुंबई, बिहार और यूपी पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर अश्विनी को नोएडा से गिरफ्तार किया. पहले उसने अपना नाम अश्विनी बताया, लेकिन जांच में हिमांशु के तौर पर उसकी पहचान हुई. वह मूल रूप से बेगूसराय का रहने वाला है, लेकिन दिल्ली के प्रीतमपुरा में रहता था. मुंबई पुलिस की गिरफ्त के बाद उसे रिमांड पर पटना लाया गया.
पुरानी दुश्मनी में फंसाया फिरोज का नाम
जांच में खुलासा हुआ कि धमकी भरे संदेश में फिरोज का नाम इसलिए लिखा गया, क्योंकि अश्विनी उससे व्यक्तिगत दुश्मनी रखता था. फुलवारीशरीफ के रहने वाले फिरोज ने कभी जालसाजी मामले में अश्विनी को जेल भिजवाया था. इसी कारण उसे फंसाने के लिए धमकी संदेश में फिरोज का नाम डाला गया.
ठगी के मामलों में भी आरोपी
अश्विनी सिर्फ धमकी देने तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि वह ठगी और जालसाजी का भी पुराना खिलाड़ी है. गांधी मैदान थाना में उसके खिलाफ अप्रैल 2024 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था. श्रीकृष्णापुरी के किताब दुकानदार आत्मानंद दास ने आरोप लगाया था कि अश्विनी ने खुद को आईबी अधिकारी बताकर 1.05 लाख रुपये की ठगी की थी. इसी तरह कई अन्य लोगों से भी लाखों रुपये ऐंठने की बात सामने आई है.
पटना पुलिस की जांच जारी
पटना पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में है कि धमकी भरा संदेश भेजने के पीछे अश्विनी का असली मकसद क्या था. साथ ही, पुराने ठगी मामलों की भी तहकीकात की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ से और बड़े राज सामने आने की संभावना है.
Also Read: पटना से आ रही दो बहनों का शव मुजफ्फरपुर आउटर पर मिला, चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में गई जान
